स्टेट प्रेस क्लब के तत्वावधान में प्रारंभ हुआ भारतीय पत्रकारिता महोत्सव*

 

 

खंडवा( जावेद एलजी )       स्टेट प्रेस क्लब के तत्वावधान में इंदौर में तीन दिवसीय भाषाई भारतीय पत्रकारिता महोत्सव सेशन 17 अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल के निर्देशन में इंदौर स्थित जाल सभाग्रह में शुरू हो चुका है। प्रथम दिन देश के जाने-माने वक्ताओं ने एआई के उपयोग पर व्याख्यान दिए और 60 से ज्यादा प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडियाकर्मियों प्रेस फोटोग्राफर का सम्मान हुआ। इस मौके पर सद्भावना मंच संस्थापक एवं स्टेट प्रेस क्लब उपाध्यक्ष प्रमोद जैन भी शामिल हुए। यह जानकारी देते हुए मंच के निर्मल मंगवानी ने बताया कि इस अवसर पर स्टेट प्रेस क्लब उपाध्यक्ष प्रमोद जैन ने एआई पर एकाग्र चित्रकला प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। कार्यक्रम के आरम्भ में आलोक वाजपेयी ने विषय विशेष की जानकारी दी। द्वितीय दिवस एआई परिवर्तन 2025- 2047 के संबंध में पत्रकार वार्ता के तहत मुंबई से पधारे एआई विशेषज्ञ अमित डिओन्डी ने आज मीडिया में हो रहे परिवर्तनों की बहुत ही सटीक जानकारी दी। इस मौके पर प्रदेश भर के लगभग 200 से अधिक पत्रकार एवं मीडियाकर्मी उपस्थित थे। एआई अपराध एवं सुरक्षा विषय पर विकाश मिश्रा नागपुर संपादक, विवेक अग्रवाल टीवी जनरललिस्ट, राजेश डंडोतिया एसीपी अपराध शाखा इंदौर आदि ने अपने विचारों के माध्यम से खतरों से अवगत करवाते हुए सतर्क रहने का संदेश दिया। इस भारतीय पत्रकारिता महोत्सव के मौके पर खंडवा से निर्मल मंगवानी, सुभाष मीणा आदि सहित बडी़ संख्या में प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडियाकर्मी, प्रेस फोटोग्राफर उपस्थित थे।