चौकी पुनासा थाना नर्मदानगर द्वारा 06 जुऑरियो को पकडा गया एवं 1,41,000/-रूपए नगदी व तीन ताश की गड्डी जब्त ।
खंडवा( जावेद एलजी ) पुनासा थाना नर्मदानगर पुलिस को दिनांक 12/04/2025 को सूचना प्राप्त हुयी थी कि ग्राम अंजनिया खुर्द,फॉरेस्ट
नर्सरी में कुछ लोग जुऑ खेल रहे है,उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया एवं पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक(देहात) श्री राजेश रघुवंशी के मार्गदर्शन में तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस(मुंदी) श्री रवीन्द्र बोयट के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया । उक्त टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम अंजनिया खुर्द,फारेस्ट नर्सरी के पास पहुची,जहॉ कुछ लोग नाले में ताश के पत्तो पर रुपये-पैसे की हार-जीत का दॉव लगाकर जुऑ खेल रहे थे जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडा जिनके नाम पूछने पर 1.सचिन पिता ओमप्रकाश उम्र 30 वर्ष निवासी ओमकारेश्वर 2.पटेल उर्फ पटलू नायक पिता रायसिंग उम्र 43 वर्ष निवासी नांदखेडा रैयत 3.
देवेन्द्र पिता भगवान चौहान उम्र 25 वर्ष निवासी बडनगर 4.मानसिंग पिता कंचनलाल यादव उम्र 35 वर्ष निवासी धमनगांव 5.टीकम केवट पिता जग्गु केवट उम्र 27 वर्ष निवासी ओमकारेश्वर
6.घनश्याम अजमेरा पिता प्रेमलाल अजमेरा उम्र 50 वर्ष निवासी पुनासा बताये । उक्त आरोपीगणो के पास एवं फड से कुल 1,41,000/- रुपये एवं ताश के पत्तो की तीन गड्डीया विधिवत जब्त की गयी एवं आरोपीगणो को विधिवत गिरफ्तार किया गया ।जुर्म धारा 13 जुऑ एक्ट का पाये जाने से अपराध क्रमांक 81/2025 धारा 13 जुऑ एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
सराहनीय भूमिका-उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विकास खिची, उ.नि.राजेंद्र सयदे सनि उ ब्रज किशोर प्रआर.अरविन्द बाल्के,जितेन्द्र मण्डलोई,सुनील जिल्वे,आरक्षक पुरुषोत्तम,अनिल जाट,प्रभु चौहान,नेपाल कनेल,मयाराम जामले,मयाराम अवासे की सराहनीय भूमिका रही है ।