पुलिस अधीक्षक खंडवा द्वारा वि.स. बल की एक नवीन वाहिनी की स्थापना हेतु शासकीय भूमि का किया गया निरीक्षण

खंडवा, 07 अप्रैल 2025

खंडवा ( जावेद एलजी )     पुलिस महानिरीक्षक विशेष सशस्त्र बल पश्चिम क्षेत्र इंदौर द्वारा पुलिस अधीक्षक खंडवा को पत्र लेखकर नवीन विसबल वाहिनी की स्थापना हेतु 50 से 100 एकड़ शासकीय भूमि के चयन हेतु निर्देशित किया गया है, पत्र के पालन में दिनांक 07/04/25 को पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री राजेश रघुवंशी, श्री महेंद्र तारनेकर,नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव कुमार बारंगे व प्रभारी रक्षित निरीक्षक सूबेदार धरम जामोद राजस्व टीम को लेकर खंडवा शहर के नागचून क्षेत्र में पूर्व से पुलिस विभाग को आवंटित 100 एकड़ की शासकीय भूमि को निरीक्षण करने के लिए गए थे, निरीक्षण रिपोर्ट तैयार कर प्रतिवेदन पृथक से वरिष्ठ कार्यालय भेजा जायेगा।