*जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत निरंतर सफाई एवं जल संरक्षण कार्य जारी*
खंडवा, जावेद एलजी [03/04/25] – नगर पालिक निगम खंडवा द्वारा “जल गंगा संवर्धन अभियान” के अंतर्गत शहर में प्रतिदिन विभि
न्न कार्य किए जा रहे हैं। इसी क्रम में कल अंबेडकर चौराहे पर प्याऊ स्थापित किया गया तथा आज नाले एवं घाटों की सफाई का कार्य संपन्न हुआ।
*जोन-4: गौशाला चौराहे पर नाले की सफाई एवं मलबा निस्तारण*
आज श्री मनीष पंजाबी, जोन प्रभारी (जोन क्रमांक 4) के नेतृत्व में गौशाला चौराहे के नाले की सफाई की गई तथा एक ट्रॉली मलबे का निस्तारण किया गया।
*जोन-3: ऊंट कुआं नाले की सफाई*
इसके अतिरिक्त श्री अजय पटेल, जोन प्रभारी (जोन क्रमांक 3) के नेतृत्व में ऊंट कुआं नाले की सफाई करवाई गई ताकि जल निकासी सुचारू रूप से हो सके।
*गंगौर घाट की सफाई*
इसी क्रम में श्री सखाराम भट्ट, जोन प्रभारी के नेतृत्व में गंगौर घाट की सफाई की गई, जिससे घाट क्षेत्र स्वच्छ एवं सुंदर बना रहे।
नगर निगम खंडवा द्वारा जल संरक्षण और स्वच्छता सुनिश्चित करने हेतु यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। शहरवासियों से अपील है कि वे स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें और जल संरक्षण की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाएं।
— नगर पालिक निगम, खंडवा