थाना मूंदी द्वारा सगाई तोड़कर महिला को आत्महत्या करने के लिये प्रेरित करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

थाना मुंदी

खंडवा( जावेद एलजी )              श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला खण्डवा मनोज कुमार राय द्वारा महिला संबंधी गंभीर अपराधो में शीघ्र कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है इसी तारतम्य में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय(ग्रामीण) खण्डवा राजेश रघुवंशी, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) जिला खण्डवा महेन्द्र तारनेकर एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय मूंदी रविन्द्र कुमार बोयट के निर्देशन में थाना प्रभारी मूंदी निरी. राजेन्द्र नरवरिया के नेतृत्व में थाना मूंदी के अपराध क्रमांक 130/25 धारा 108 B.N.S. मे आरोपी आकाश पिता शांतीलाल को गिर.किया गया।

 

घटना का विवरण :- दिनांक 11.03.25 को मर्ग डायरी खण्डवा से प्राप्त होने पर थाना मूंदी पर मर्ग क्रमांक 19/25 धारा 194 B.N.S.S. का पंजीबद्ध कर जांच मे लिया गया था मर्ग जांच के दौरान मृतिका के माता पिता एवं भाई के कथन लिए गए जिन्होने अपने कथनो मे बताया कि मैने अपनी लड़की की सगाई आकाश से की थी जिसने कुछ दिन पहले सगाई तोड दी थी इसी बात से मेरी लड़की ने परेशान होकर कीटनाशक दवा पीकर आत्म हत्या करली ।कथनो के आधार पर आऱोपी आकाश पिता शांतीलाल भिलाला उम्र 24 साल नि. जुलवानिया थाना धनगांव के विरूद्ध अपराध क्रमांक 130/25 धारा 108 बीएनएसएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । विवेचना दौरान आरोपी आकाश को गिरफ्तार किया गया आरोपी को खण्डवा न्यायालय पेश किया गया। न्यायालय द्वारा आरोपीयो को जेल भेजा गया ।

सराहनीय भूमिका :- थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र नरवरिया, सउनि मनोज सोनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।