माझी समाज व्दारा खंडवा में सामुहिक विवाह समारोह एवंम परिचय सम्मेलन होगा।
खंडवा( जावेद एलजी) 30 अप्रैल 2025 को माझी समाज व्दारा खंडवा में सामुहिक विवाह समारोह एवंम परिचय सम्मेलन होगा।अभी तक करीब 35 जोड़ों की स्वीकृति विवाह आयोजन समिति
को मिल चुकी है।
आयोजन की तैयारियो को लेकर आयोजन समिति के प्रमुखजनो ने गत दिवस खंडवा आनाज मंडी में बैठक कर आयोजन से जुड़े प्रत्येक बिन्दुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। तथा अलग-अलग कार्यों की जिम्मेदारियो के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया।
बैठक पश्चात खंडवा आनाज मंडी में ही होने वाले इस सामुहिक विवाह समारोह एवंम परिचय सम्मेलन स्थलो का निरीक्षण समाज के वरिष्ठ नेता पूर्व राज्यमंत्री श्री सदाशिव भंवरिया पूर्व सरपंच श्री राजू नागपुरिया अनिल फूलमाली अश्विनी चौहान विनोद पिंजने अजय वर्मा अधिवक्ता मनोज फूलमाली रवि वर्मा भरत जगताप महेश जगताप मछली मर्चेंट सतीश वर्मा महेश जत्थाप आदि ने किया।
मनोज सांवलिया
महासचिव व मिडिया प्रभारी
म. प्र. मछुआ कांग्रेस