शासकीय हाई स्कूल सिरसौद में नव प्रवेशित विद्यार्थियों का तिलक लगाकर मनाया* प्रवेशोत्सव

1 अप्रैल को शासकीय हाई स्कूल सिरसौद में शासन के निर्देशानुसार नवीन शैक्षणिक सत्र की शुरुआत हुई ।

कार्यक्रम की शुरुआत मां वीणापाणि की पूजा अर्चना से हुई।

मुख्य अतिथि ग्राम के सरपंच अरविंद पाटीदार जी ने दीप प्रज्वलित कर सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया साथ ही कन्याओं को टीका लगाकर माला पहनाई एवं पुस्तके वितरित की।साथ ही नए सत्र में प्रतिदिन विद्यालय में उपस्थित रहने ,गुरुओं का सम्मान करने ,मूलभूत दक्षताओं को हासिल करने हेतु प्रेरित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समाजसेवी इंदौरीलाल पाटीदार जी ने भी विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया विद्या का महत्व बतलाया और मन लगाकर पढ़ाई करने की बात कही।

विद्यालय के प्राचार्य द्वारा शाला का प्रतिवेदन वाचन किया गया और और अतिथियों को धन्यवाद प्रेषित कर अपने वक्तव्य में कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी 1 अप्रैल से ही नियमित कक्षाओं का संचालन होगा ,कक्षा 9वी में मूलभूत दक्षता वृद्धि हेतु ब्रिजकोर्स की नियमित कक्षाएं संचालित रहेंगी ,पालकों से विद्यार्थियों को नियमित शाला में भेजने हेतु अपील की ।

उक्त अवसर पर ग्राम के सरपंच अरविंद पाटीदार,इंदौरीलाल पाटीदार समाज सेवी ,ओंकार जी (पालक)संस्था के प्राचार्य शिवनाथ प्रसाद मिश्र,शिक्षिका प्रेमा भलराय,शिक्षिका नजमा अंसारी ,रानू गोयल सहित अन्य जनप्रतिनिधि ,गणमान्य नागरिक ,पालकगण शाला के तमाम ,नव प्रवेशित और पुराने छात्र छात्रा उपस्थित थे ।

कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नंदकिशोर फरकले एवं आभार शिक्षिका वंदना अत्रे ने ज्ञापित किया।