हिंदू नव वर्ष महोत्सव पर सकल हिंदू समाज द्वारा निकाली गई भगवा वाहन विशाल यात्रा,
भगवा वाहन रैली का घंटाघर पर भाजपा जनों ने किया पुष्प वर्षा कर स्वागत,
खंडवा (जावेद एलजी )
हिंदू नव वर्ष पर निकली भगवा वाहन यात्रा का घंटाघर पर भाजपा जनों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया, समरसता का गीत मधुर अन्तर्मन गायें, रूप- रंग त्यौहार रीति हर पर्व मनायें,जाति- धर्म या क्षेत्र बने भाषा ना बंधन,बेबस हो निरुपाय करे ना कोई क्रंदन,वैभव से परिपूर्ण धरा को श्रेष्ठ बनायें, रूप- रंग त्यौहार रीति हर पर्व मनायें, समाजसेवी प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि हिंदू नव वर्ष महोत्सव के पावन अवसर पर सकल हिन्दू समाज द्वारा शहर के विभिन्न मार्गो से सोमवार शाम जय जय सियाराम,भारत माता की जय, वंदे मातरम के उद्घोष के साथ भगवा वाहन यात्रा निकाली गई, यात्रा के मार्ग में सामाजिक संस्थाओं एवं राजनीतिक दलों द्वारा भगवा वाहन यात्रा का जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया, वाहन यात्रा में शामिल साधु संतों एवं भारत माता, महारानी लक्ष्मीबाई बनी बालिकाओं का भी स्वागत सम्मान किया गया, प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि घंटा घर हनुमान मंदिर के सामने वाहन यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत भारतीय जनता पार्टी नगर खण्डवा द्वारा किया किया गया, स्वागत कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश डोंगरे, सुभाष कोठारी, हरीश कोटवाले, महामंत्री राजेश तिवारी, विधायक प्रतिनिधि मुकेश तनवे, पूर्व विधायक देवेंद्र वर्मा, प्रवक्ता सुनील जैन, दिनेश पालीवाल, धर्मेंद्र बजाज, सुधांशु जैन,प्रदीप यादव आशीष चटकेले, दीना पंवार, नानूराम मांडले, चंद्रेश पचोरी, गोपाल सोनी, लोकेंद्र सिंह गोड अभिलाष दीवान, अनिल भगत, संजय राणा, प्रशांत मिश्रा, भावेश बिल्लौरै, निलेश निदाने, धनवीर राजपाल सहित पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।