जिला स्तरीय ओलंपियाड सम्मान समारोह का कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुआ आयोजन
खंडवा 25 मार्च, 2025 – ज़िला शिक्षा केन्द्र द्वारा जिला स्तरीय ओलंपियाड सम्मान
समारोह का आयोजन मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता द्वारा ओलंपियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 32 मेधावी विद्यार्थियों, उनके पालकों और मार्गदर्शक शिक्षकों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।ओलंपियाड प्रतियोगिता जिले में कक्षा 2 से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई थी। जिला स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता में कक्षा 2 से 8 तक प्रत्येक विषय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों,उनके मार्गदर्शक शिक्षकों व उनके पालकों को सम्मानित किया गया। सम्मान सामारोह में कलेक्टर श्री गुप्ता ने विद्यार्थियों को उनकी कड़ी मेहनत और लगन के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके पालकों और शिक्षकों के योगदान की भी सराहना की।
समारोह में पुरुस्कृत विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र, प्रतीक चिन्ह, ट्रैकसूट ,पानी की बोतल ,टिफिन, ज्योमेट्री बॉक्स व अन्य शैक्षणिक सामग्री दी गई तथा मार्गदर्शक शिक्षकों को प्रतीक चिह्न दिया गया। इस अवसर पर ज़िला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा,ज़िला शिक्षा अधिकारी श्री पी.एस. सोलंकी सहित अन्य अधिकारी,जिला शिक्षा केंद्र से एपीसी संजीव खरे ,संजय गणवीर, रश्मि चौरे ,इंदर सिंह जमरे ,अर्जुन सिंह राजपूत, साक्षरता सह समन्वयक सुभाष केशोरे, बी.ए.सी अर्जुन यादव उपस्थित थे।