धार्मिक उत्साह के साथ 10 अप्रैल को मनाया जाएगा भगवान महावीर स्वामी का जन्म महोत्सव,
खंडवा जावेद एलजी जियो और जीने दो का मानव जाति को संदेश देने वाले अहिंसा के पुजारी भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याण महोत्सव 10 अप्रैल गुरुवार को मनाया जाएगा, समाज के सचिव सुनील जै
न ने बताया की भगवान आदिनाथ की जयंती से प्रतिदिन समाज के अलग-अलग मंडलों द्वारा भजन संध्या भगवान वीर को पालना झुलाने एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं, जैन छात्रावास परिवार के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम के तहत भगवान महावीर के सुमधुर भजनों से जैन छात्रावास परिसर भक्तिमय हो गया। प्रेमांशु चौधरी ने बताया कि जैन छात्रावास परिवार द्वारा विनती का बुलावा भजन संध्या जैन मंदिर परिसर मोघट रोड में आयोजित की गई, जिसमें समस्त महिला पुरुषों ने भगवान महावीर के भजन बाजे कुंडलपुर में बधाई की नगरी में वीर जन्मे, महावीर तेरे ही नाम से हम पहचाने जाते हैं चलते हैं अहिंसा पद पर जैन वही कहलाते हैं, आओ झूले मेरे वीर आतम भवन में जैसे संगीतमय भजनों पर भक्ति की, एवं गरबा नृत्य की प्रस्तुति दी,इस अवसर पर विजय सेठी,स्वर्ण जैन,अर्पित जैन,जिनेन्द्र जैन,रक्षा जैन, ऋतु जैन,सहित अन्य महिला पुरुष उपस्थित थे, समाज के सचिव सुनील जैन ने बताया कि खंडवा नगर में धार्मिक उत्सव के साथ जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन्म महोत्सव मनाया जाता है आदिनाथ जयंती से प्रारंभ हुए भजनों का सिलसिला महावीर जयंती पर्व तक रोजाना चलेगा ,जिसके तहत 25 मार्च मंगलवार को मुनिसुव्रतनाथ ग्रुप नवकार नगर द्वारा नवकार नगर मंदिर प्रांगण, भजन संध्या एवं भगवान महावीर के पालने झूलाने का कार्यक्रम संपन्न हुआ, 26 मार्च बुधवार को शैलेन्द्र कुमार जैन एवं अभिषेक जैन बीड़ परिवारद्वारा लवकुश नगर में,27 मार्च गुरुवार को जय जिनेन्द्र महिला मंडल द्वारा श्री पोरवाड़ दिगम्बर जैन धर्मशाला में,28 मार्च शुक्रवार को सेठी नगर महिला मंडल द्वारा श्री चंदा प्रभु जिनालय सेठी नगर में, 29 मार्च शनिवार को श्रीमती संगीता सुनील गोयल ,नमिता प्रतीक जैन ,अंजता मुकेश जैन के द्वारा श्री पोरवाड़ दिगम्बर जैन धर्मशाला सराफा में, 30 मार्च रविवार को डॉ सोमिल राजेंद्र जैन के द्वारा श्री पोरवाड़ दिगंबर जैन धर्मशाला सराफा में, 31 मार्च सोमवार को अखिल भारतीय महिला मंडल द्वारा सरावगी जैन धर्मशाला में, 1 अप्रैल मंगलवार को हैप्पी ग्रुप द्वारा श्री पोरवाड़ दिगंबर जैन धर्मशाला सराफा में, 2 अप्रैल बुधवार को आशादीप बहु मंडल द्वारा एवं 3 अप्रैल गुरुवार को मां त्रिशला महिला मंडल द्वारा श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर घासपुरा ,4 अप्रैल शुक्रवार को श्री पोरवाड़ जैन परिवार द्वारा श्री पोरवाड़ दिगंबर जैन धर्मशाला सराफा , 5 अप्रैल शनिवार को खंडेलवाल ट्रस्ट मंडल द्वारा श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर घासपुरा, 6 अप्रैल रविवार को दिगंबर जैन सोशल ग्रुप द्वारा श्री पोरवाड़ दिगम्बर जैन धर्मशाला में,7 अप्रैल सोमवार को श्रीनगर जैन परिवार द्वारा श्रीनगर कॉलोनी में एवं 8 अप्रैल मंगलवार को वीरेन कुमार ,नरेंद्र कुमार, अचल,विचल भटयांण परिवार द्वारा श्री पोरवाड़ दिगंबर जैन धर्मशाला सराफा खंडवा में भजन संध्या का आयोजन रखा गया है।