अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्विमिंग पूल में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का शुभारंभ*
खंडवा( जावेद LG
आज से नगर पालिक निगम खंडवा द्वारा निर्मित अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्विमिंग पूल में पंजीकरण प्रक्रिया की औपचारिक शुरुआत की गई। शुभारंभ विधिवत पूजा-पाठ के साथ संपन्न हुआ, जिसमें नगर के कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
*विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति*
इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष श्री राजेश डोंगरे, श्री हरीश कोटवाले जी, श्री सेवा दास पटेल जी, MIC सदस्य श्री सोमनाथ काले, श्री विक्की भावरे, श्री राजेश यादव, श्री अनिल वर्मा सहित अन्य पार्षदगण तथा आयुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत सहित निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
*स्वागत एवं पहला पंजीकरण*
पूजा-पाठ के उपरांत संचालन समिति के श्री महेंद्र बिलोरे एवं श्री रोबिन जी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर श्री दिलीप दासौरे जी ने पहला वार्षिक पंजीकरण कर स्विमिंग पूल की सदस्यता प्रक्रिया का शुभारंभ किया।
*शुल्क संरचना*
नगर निगम खंडवा के अंतरराष्ट्रीय स्तर के इंडोर स्विमिंग पूल में विभिन्न प्रकार की सदस्यता योजनाएँ उपलब्ध हैं। वार्षिक पंजीकरण शुल्क मात्र ₹100 रखा गया है।
सामान्य सदस्यता के लिए मासिक शुल्क ₹3,540, त्रैमासिक (तीन महीने) शुल्क ₹8,850, छः महीने की सदस्यता ₹15,930, तथा वार्षिक सदस्यता ₹24,780 निर्धारित की गई है।
कोचिंग सहित सदस्यता लेने पर मासिक शुल्क ₹4,130, त्रैमासिक शुल्क ₹10,266, छः महीने का शुल्क ₹18,290, तथा वार्षिक शुल्क ₹28,320 होगा। एडवांस कोचिंग के साथ मासिक शुल्क ₹5,310 रखा गया है।
इसके अतिरिक्त, किसी भी सदस्य के साथ गेस्ट शुल्क ₹300 प्रति व्यक्ति प्रति घंटे निर्धारित किया गया है।
*तैराकी प्रदर्शन एवं समापन*
देवा स्विमिंग इंस्टीट्यूट के बच्चों ने स्विमिंग का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का समापन सभी अतिथियों के अल्पाहार ग्रहण करने के पश्चात किया गया।
पता: इंडोर स्विमिंग पूल, इंडोर स्टेडियम के पास, सिविल लाइन, हरसूद रोड, खंडवा।
संपर्क करें: 98270-61888, 91262-67726