पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा
- थाना छैगाँव
माखन, जिला- खण्डवा दिनांक 20.03.2025
अंधे कत्ल का अज्ञात आरोपी 24 घण्टे में पुलिस की गिरफ्त में
खंडवा, जावेद एलजी
घटना का विवरण- दिनांक 19.03.2025 को फरियादी धनसिंह पिता हरेसिंह तंवर जाति राजपूत उम्र 52 साल निवासी ग्राम सुल्याखेडी ने रिपोर्ट किया कि जयपालसिंह पिता नरेन्द्रसिंह तंवर जाति राजपूत उम्र 35 साल निवासी ग्राम सुल्याखेड़ी का शव बांगावाला खेत का रास्ता दुलेसिंह राजपूत के खेत की मेढ़ पर पड़ा हुआ है, जिसके शरीर पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से अनेक वार कर हत्या कर दी है। फरियादी की रिपोर्ट से थाना छैगांवमाखन पर मर्ग क्रमांक 16/2025 धारा 194 बीएनएस कायम कर जाँच में लिया गया जाँच के पश्चात अज्ञात व्यक्ति के विरुध्द अपराध क्रमांक 104/25 धारा 103(1) बीएनएस कायम कर जाँच में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री महेन्द्र तारणेकर व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अनिल चौहान के मार्गदर्शन में हत्या की सूचना प्राप्त होते ही मौके पर पुलिस टीम, फोरेंसिंक टीम व डॉग स्कॉड मौके पर पहुँचे जहाँ मिले साक्ष्यों को डॉग को सूंघाया गया, पश्चात डॉग संदेही के घर जाकर रुका पश्चात साक्षीयों द्वारा बताया गया कि संदेही एक सफेद रंग की स्कूटी लेकर इन्दौर तरफ गया है। सूचना पर पुलिस टीम इन्दौर तरफ संदेही की तलाश में रवाना की गई। पुलिस टीम द्वारा दिनांक 20.03.2025 को संदेही सुधीर पिता रमेश वानखेड़े जाति बलाही उम्र 22 साल निवासी ग्राम सुल्याखेड़ी को इंदौर तरफ से वापस आते रास्ते में पकड़ा व सख्ती से पूछताछ करते जुर्म स्वीकार करते बताया कि उसे उसकी माँ से गाँव के जयपालसिंह तंवर जाति राजपूत के अवैध संबंध होने की शका के चलते दिनांक 18.03.25 को जयपाल सिंह के पेट, पीठ, छाती, गले में चाकू से कई वार कर उसकी हत्या की गई।
सराहनीय भूमिकाः- थाना प्रभारी निरीक्षक विक्रम धार्वे, उप निरीक्षक प्रकाश मण्डलोई, सउनि विरेन्द्र मण्डलोई प्रआर 299 सुनील सिंह सेंगर, 434 सुनील राठौर, 357 संगीता वर्मा, आर. 731 राकेश, 493 बृजपाल, 391 सुभाष, 756 आशीष, 754 अभिषेक, 635 महेन्द्र, म.आर. 787 अनिता, आर. चालक 443 अखलेश की सराहनीय भूमिका है।