बुरहानपुर मारवाड़ी चेतना महिला शाखा ने होली रंग पंचमी का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया

बुरहानपुर अत्ताउल्लाह खान।  मारवाड़ी चेतना महिला शाखा ने होली रंग पंचमी का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया    मारवाड़ी युवा मंच की चेतना महिला शाखा द्वारा होली रंगपंचमी के पावन पर्व पर होली मिलन स मारोह रंगारंग कार्यक्रम सम्पन्न हुआ शाखा की अध्यक्षया रूपल मुंदडा ने बताया कि

इस समारोह मे महिला शाखा की सभी सदस्या ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया विभिन्न प्रकार के गेम्स खिलाए गए साथी एक दूसरे को रंग लगाकर होली का रंगपंचमी को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

साथ-साथ ठंडाई का भी आनंद लिया गया

सचिव स्मितापलोड ने बताया कि फूलों की होली भी खेली गई कार्यक्रम में विभिन्नप्रकारके गेमभी खिलाए गये

तथ्यपश्चात और सवरुचि भोज का आयोजन हुआ इस होली उत्सव को संचालित कोषाध्यक्ष रानी पारीक पूर्व अध्यक्ष सुषमा लाठ सुनीता लडडा नीलम मित्तल ने किया

कार्यक्रम में नीलू तिबडीवाल मंजू शर्मा नूपुरअग्रवाल आरती त्रिपुदे ने गेम्स खिलाए परिणीति शर्मा द्वारा ठंडाई कीव्यवस्था की गईकाजल जैन

रश्मि अग्रवाल कनक जैन रितु मित्तल ने शोभा जैन ममता अग्रवाल नीलम लखोटिया आदि सदस्यों ने होली के फाग उत्सव को सफल बनाया