लायन्स द्वारा 250 से अधिक व्यक्तियों को नियमित निःशुल्क भोजन कार्य वंदनीय-प्रियंका राजावत*

खंडवा जावेद एलजी

  1. *आयुक्त प्रियंका राजावत ने लायन्स भोजन सेवा में अपने हाथों परोसा भोजन*
  2. खण्डवा।। नगर पालिक निगम की आयुक्त प्रियंका राजावत पहली बार लायन्स क्लब खण्डवा अध्यक्ष अणिमा उबेजा, सचिव घनश्याम वाधवा,कोषाध्यक्ष वसीम कुरैशी व वरिष्ठ लायन साथियों के मार्गदर्शन में संचालित लायन्स भोजन सेवा केंद में पधारी।नारायण बाहेती ने बताया कि लायन्स भोजन सेवा केंद्र में पधारने पर लायन्स भोजन सेवा केंद्र चेयरमेन गांधी प्रसाद गदले, को – चेयरमेन नारायण बाहेती व राजीव शर्मा ने आयुक्त का स्वागत किया साथ ही केंद्र के संचालन सम्बन्धी विस्तृत जानकारी से अवगत कराया, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि आयुक्त प्रियंका राजावत ने अपने हाथों मरीजो परिजनों व जरूरतमन्दों को भोजन परोसा।लायन साथियों की पीड़ित मानव सेवा के कार्यो के साथ ही 250 से अधिक व्यक्तियों को नियमित निःशुल्क भोजन का कार्य सराहनीय ही नही अपितु वंदनीय बताया।नारायण बाहेती ने कहाकि भोजन सेवा का संचालन लायन साथीयो व दानदाताओं के सहयोग से 25 वर्षों से जिला चिकित्सालय परिसर में बिना शासन के अनुदान के संचालन किया जा रहा है।गांधी प्रसाद गदले ने मेडिकल उपकरण बैंक,वस्त्र बैंक की जानकारी दी।घनश्याम वाधवा ने कहाकि हम नगर निगम के स्वच्छता जागरूकता,पर्यावरण,व अन्य जागरूकता कार्यक्रमो में सहभागिता करते हैं।लायन्स क्लिनिक भवन मे विभिन्न स्वास्थ्य शिविरो का आयोजन किया जाता है।श्रीमती राजावत ने कहाकि लायन्स भोजन शाला के बारे में पहले से सुना है पर आने का अवसर पहली बार मिला।इस अवसर पर मधुबाला शेलार,आशा उपाध्याय,सुरेंद्रसिंह सोलंकी, समाजसेवी सुनील जैन, बलिराम तिरोले,सनत श्रीमाली,रेखा रामस्नेही लायन्स व लियो सदस्य उपस्थित रहे।