खंडवा में महिला दिवस पर मंत्री विजय शाह की बड़ी घोषणा,
- खंडवा( जावे
द एलजी ) महानगरों के डी मार्ट की तरह आदिवासी ब्लॉकों में खोले जाएंगे ट्राईबल मार्ट,
पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर आदिवासी ब्लॉक खालवा, मंडला, शहडोल, धार में इसकी शुरुआत की जाएगी,
करोड़ों की कीमत के इस मार्ट का संचालन करेंगी महिलाएं,
खंडवा ।। नवाचार के के लिए प्रदेश में मंत्री विजय शाह एक अपनी नई पहचान रखते हैं, आदिवासी क्षेत्र एवं आदिवासी लोगों के लिए नई नई योजनाओं के माध्यम से प्रदेश में कार्य कर रहे हैं, अपनी योजनाओं को लेकर वे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव से चर्चा करते हैं और उसे स्वीकृत कराते हैं, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कैबिनेट मंत्री डॉक्टर कुंवर विजय शाह ने बड़ी घोषणा की है। महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर उन्हें आर्थिक रूप से संपन्न बनाने के लिए महानगरों के डी_ मार्ट की तरह प्रदेश में भी ट्राईबल मार्ट खोले जाएंगे, जिसका संचालन खुद महिलाएं करेंगी। शुरुआत में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर प्रदेश के आदिवासी क्षेत्र के चार स्थानों पर खंडवा के आदिवासी ब्लॉक खालवा, जिला मुख्यालय मंडला,शहडोल और धार में इसकी शुरुआत की जाएगी। जिसके के लिए एक से दो एकड़ जमीन पर करीब एक करोड़ रुपए की लगत से ये ट्राईबल मार्ट बनाया जाएगा। जिसमें दो करोड़ रुपए का लोन महिलाएं को दिया जाएगा, कम रेट पर उन्हें स्थान दिया जाएगा जिससे वह अपना रोजगार चला सके। मंत्री विजय शाह ने कहा कि महिला दिवस के मौके पर इतनी बड़ी सौगात बहनों को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री मोहन यादवजी द्वारा दी जा रही है, मैं समझता हूं कि महिला दिवस के मौके पर इससे बड़ी सौगात हमारी बहनों के लिए हो ही नहीं सकती, प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि आदिवासी चित्र नए प्रयोग कर क्षेत्र विकास के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका मंत्री विजय शाह करते हैं आदिवासी क्षेत्र हरसूद क्षेत्र के सेल्दामाल में करोड़ों रुपए की लागत से अंतरराष्ट्रीय स्तर का आदिवासी खेल स्टेडियम भी बनवाने की मंत्री श्री शाह ने घोषणा की है, खंडवा के नागचुन क्षेत्र में भी करोड़ों रुपए की लागत से आदिवासी महा लोक आदिवासी शहीदों के नाम पर बनवाया जाएगा प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि महिला दिवस पर ट्राइबल मार्ट की घोषणा के अवसर पर मंत्री कुंवर विजय शाह के साथ महापौर अमृता अमर यादव, विधायक कंचन मुकेश तनवे, नारायण पटेल, छाया मोरै, जिला पंचायत अध्यक्ष पिंकी सुदेश वानखेडे, जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर, प्रवक्ता सुनील जैन, संतोष सोनी, कलेक्टर ऋषव गुप्ता, पुलिस अधीक्षक मनोज राय, जिला पंचायत सीईओ नागार्जुन गौड़ा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।