थाना मूंदी द्वारा ट्रेक्टर की बैट्री चोरी करने वाले आरोपी को 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार किय

खंडवा जावेद एलजी पुलिस अधीक्षक खण्डवा श्री मनोज कुमार राय द्वारा चोरी के अपराधों में माल मुलजिम की पतारसी हेतु निर्देशित किया गया है इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राजेश रघुवंशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री महेन्द्र तारनेकर एवं एसडीओपी मूंदी श्री रविन्द्र कुमार बोयट के निर्देशन में थाना प्रभारी मूंदी निरी. राजेन्द्र नरवरिया के नेतृत्व में थाना मूंदी के अपराध क्रमांक 84/25 धारा 303(2) बीएनएस में आरोपी विनोद को गिरफ्तार किया गया।
घटना का विवरण :- फरियादी प्रेमलाल पिता बाबुलाल पंवार जाति गुर्जर उम्र 45 साल निवासी साई मंदिर के पास वार्ड क्रमांक 02 मूंदी द्वारा थाना मूंदी पर अपराध क्रमांक 84/25 धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कराया गया था। थाना प्रभारी मूंदी निरीक्षक राजेन्द्र नरवरिया के नेतृत्व में माल मुलजिम की पतारसी करते आरोपी विनोद पिता बंशी निहाल उम्र 27 साल निवासी वार्ड क्रमांक 15 मूंदी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त एक मो.सा. एवं फरियादी की चोरी गई 3 बैट्री कुल कीमती 40000 हजार की जप्त किया गया है। आरोपी विनोद पिता बंशी को कल न्यायालय खण्डवा पेश किया जावेगा।
सराहनीय भूमिका :- थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र नरवरिया, प्रआर. 296 मनीष यादव ,प्रआर. 246 कमलसिंह डाबर, आर. 272 आलेशसिंह बैस थाना मूंदी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।