दिव्यांगजनों के लिए दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाना हुए आसान

 

खंडवा. जावेद एलजी     04 मार्च, 2025 – श्री दादाजी धूनीवाले जिला कित्सालय खंडवा के कक्ष क्रमांक 8 ( पुराने बिल्डिंग में) दिव्यांगजनों के लिए मेडिकल बोर्ड शुरू किया है, जिसमें डॉ. दीपशिखा इवने एमडी मेडिसिन, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आनंद ओनकर , नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ शिखा कूड़ापे, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. शक्ति सिंह राठौड़, डॉ. आदित्य जाधव, डॉक्टर धर्मेंद्र पाटिल, मनोरोग विशेषज्ञ डॉक्टर संजय इंगले , शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दीपक पचोरे, डॉक्टर हेमंत गर्ग, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ भूषण पांडे द्वारा अपनी सेवाएं दी गईं। इसी तरह प्रति मंगलवार को दिव्यांगता प्रमाण-पत्र जारी किए जाते हैं। सिविल सर्जन डॉ. अनिरुद्ध कौशल ने बताया कि जनसुविधा की दृष्टि से दिव्यांग प्रमाण पत्र की प्रक्रिया को और अधिक सरल बनाया गया है। यहाँ पर सभी विधाओं के विशेषज्ञ एक ही रूम में बैठकर अपनी सेवाएं दें रहे हैं। जिससे दिव्यांगजनों को अलग-अलग डॉ. से मिलने के लिए अलग-अलग स्थान पर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी । विभिन्न विशिष्टताओं के डॉक्टर एक ही स्थान पर बैठकर प्रमाण पत्र जारी करते हैं । इसमें समय की बचत होगी और दिव्यांगजनों को सरकारी योजना और सुविधाओं का लाभ उठाने में मदद मिलेगी। आर.एम.ओ. डॉ. एम.एल. कलमे ने बताया कि आज मेडिकल बोर्ड की टीम द्वारा जिले के अलग-अलग ग्रामीण क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्र से आए 26 दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र बनाकर उन्हें वितरित किए गए। सुविधा का लाभ लेने के लिए ग्रामीण जनता प्रति मंगलवार को दिव्यांगता मेडिकल बोर्ड में आकर संपर्क कर