हज़रत खानशाहवली वार्ड क्रमांक 36 खण्डवा में नवजीवन चिल्ड्रन होम के नेतृत्व में अग्रिम अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस *international womens Dey* मनाया गया कार्यक्र
जावेद एलजी खंडवा आज दिनांक 01/03/2025 को हज़रत खानशाहवली वार्ड
क्रमांक 36 खण्डवा में नवजीवन चिल्ड्रन होम के नेतृत्व में अग्रिम अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस *international womens Dey* मनाया गया कार्यक्रम के दौरान अभी वक्ताओं ने महिला सशक्तिकरण का उदाहरण पेश करते हुए कहां महिलाओं को सामाजिक आर्थिक सांस्कृतिक राजनीतिक दृष्टि से मजबूत होना चाहिए। कार्यक्रम में बालिकाओं और महिलाओं द्वारा नृत्य की प्रस्तुति पेश की गई।
कार्यक्रम के मुख्या अतिथि अनुविभागीय अधिकारी श्री बजरंग बहादुर जी (SDM) हज़रत खानशाहवली वार्ड क्रमांक 36 के पार्षद मोहम्मद शब्बीर क़ादरी साहब, फादर एलेक्स, जिला स्वास्थ्य अधिकारी रश्मि कौशल जी , अंबिका मैडम, विधि सहायता प्रकोष्ठ अंजना वर्मा जी, रुखसार मैडम साजेदा मैडम इत्यादि वार्ड की महिलाएं बालक बालिकाएं मौजूद रही