नाबालिक लडकी से बलात्कार करने वाले आरोपी को 12 घंटे में गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
घटना का सक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 27.02.25 को पीड़िता ने थाने पर आकर रिपोर्ट किया कि कल दोपहर 03 बजे पड़ोस में रहने वाले राहुल पिता राजेंद्र जाति भिलाला निवाशी बायफल ने घर में घुसकर उसके साथ गलत काम किया है, पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना नर्मदानगर पर अपराध क्र 34/25 धारा 64(2)(j), 65(1) bns 3/4 पास्को एक्ट में कायम कर विवेचना में लिया गया । दौराने विवेचना दिनांक 27.02.25 को आरोपी राहुल पवार की तलाश कर गिरफ्तार किया गया ,
प्रकरण मे पीडिता का मेडिकल परीक्षण कराया गया एवं आरोपी को बाद गिरफ्तार के मेडिकल परीक्षण कराया गया, आज आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया जहां से जेल वारंट बनने से जिला जेल खंडवा में दाखिल किया गया
सराहनीय भूमिका –
निरीक्षक विकाश खींची,उनि सरोज मुवेल,उनि अशोक नरगावे, प्र.आर. अरविन्द बाल्के,आरक्षक, 61 मायाराम, आरक्षक 577 पुरूषोतम, की सराहनीय भूमिका रही।