सद्भावना मंच के आमने-सामने कार्यक्रम में आए दो फिल्म स्टार
खंडवा(।जावेद एलजी ) , कई फिल्म तथा सीरियल में आए मुंबई के दो फिल्म स्टार मूलतः इंदौर निवासी हेमंत दुबे एवं खंडवा के अमित महोदय मंच के आमने-सामने कार्यक्रम में आए। उन्होंने फिल्म जगत से संबंधित कई बातों का खुलासा किया। अपने फ़िल्मी करियर के बारे में बताया तथा सदस्यों के सवालों के जवाब दिए। फिल्म जगत के बड़े फिल्म स्टार सलमान खान जैसे अभिनेता के साथ अभिनेता का रोल अदा करने वाले तथा कई फिल्म एवं विज्ञापन फिल्म कर चुके हेमंत दुबे तथा स्टोरी राइटर अमित महोदय का मंच द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर मंच संस्थापक प्रमोद जैन, पूर्व डीएसपी आनंद तोमर, सुरेंद्र गीते, ओम पिल्ले, राजेश खांडे,धीरज नेगी, रजत सोहनी, निर्मल मंगवानी, राजेश पोरपंथ, राधेश्याम शाक्य,सुभाष मीणा,नरेंद दवे,गणेश भावसार, अर्जुन बुंदेला राधेश्याम शाक्य तथा अन्य मौजूद थे।