कलेक्टर श्री गुप्ता ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दिए आवश्यक निर्देश

खण्डवा( जावेद एलजी ) 10 फरवरी, 2025 – कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समीक्षा बैठक में महिला एवं बाल विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि वे आँचल अभियान का संचालन गुणवत्ता के साथ करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने उद्यानिकी विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि नंदन फलोद्यान योजना के तहत जो पात्र किसान हैं उनको लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी एसडीएम को अपने अपने क्षेत्र के एनआरसी एवं एनबीएसयू का निरीक्षण कर वहाँ की साफ सफाई, भोजन, कुपोषित बच्चों की जानकारी लेने को कहा। उन्होंने सभी एसडीएम, जनपद पंचायत सीईओ, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को निर्देश दिए कि वे सप्ताह में तीन दिन भ्रमण कर ग्रामीणजनों की समस्याएं सुनें और प्रगतिरत कार्यों की भी समीक्षा करें।
बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि कोई भी किसान नरवाई न जलायें, इसका विशेष ध्यान रखें। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिये की प्रत्येक मंगलवार वे अपने क्षेत्र के अधिकारियों की एक साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित करें। उन्होंने कहा कि जहां भी ओपन जिम संचालित है और उपकरण टूटे हुए हैं वहां जनपद पंचायत सीईओ, बीआरसी एवं बीईओ के साथ समन्वय स्थापित कर उसको सही करवाएं, जिससे बच्चें उसका उपयोग कर सकें।
बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने उप संचालक पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि पशु चिकित्सा अधिकारियों द्वारा गांव में शिविर आयोजित कर पशुओं का उपचार करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि स्कूलों में शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों की कॉपी चेकिंग गुणवत्ता के साथ की जाये। बैठक में उन्होंने सीएमएचओ को निर्देश दिए कि ई-संजीवनी का क्रियान्वयन बेहतर तरीके से किया जाए और लोगों को इसका लाभ लेने के लिए भी प्रेरित करें। कलेक्टर श्री गुप्ता ने बिजली विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि बिजली के तार जो घरों के बहुत पास से निकल रहे हैं उनका निराकरण किया जायें, जिससे कोई दुर्घटना न हो।
बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने सभी सीईओ जनपद को पंचायतवार जल कर वसूली की समीक्षा कर उसे बढ़ाने के निर्देश दिये।साथ ही जल की बर्बादी करने वालों पर जुर्माना लगाने की कार्यवाही करने को कहा।उन्होंने कहा कि रूफ टॉप वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को बढ़ावा दिया जाये। उन्होंने विकासखण्डवार आयुष्मान कार्ड की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने पेंशन प्रकरणों की समीक्षा कर शीघ्रता से निराकरण करने के निर्देश जिला पेंशन अधिकारी को दिए। उन्होंने 100 दिवसीय निक्षय शिविर की प्रगति की जानकारी जिला क्षय अधिकारी से ली। साथ ही सभी अधिकारियों से निक्षय मित्र बनने को कहा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि लोक सेवा गारंटी के अन्तर्गत जो समय सीमा है उसका पालन करते हुए समस्याओं का निराकरण करें।उन्होंने सी.एम. हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों की समीक्षा कर उनके शीघ्र एवं संतुष्टिपूर्ण निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।साथ ही 100 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों को गंभीरता से लेने को कहा।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, अपर कलेक्टर श्री के.आर. बड़ोले, श्री अरविंद चौहान, सभी एसडीएम सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण मौजूद थे।