आचार्य विद्यासागर जी महाराज के प्रथम समाधि दिवस पर आचार्य छत्तीसी मंडल विधान की हुई पूजा,
आचार्य श्री ने अहिंसा का मार्ग अपना कर धर्म प्रभावना करते हुए गोवंश पालन एवं उनके संवर्धन को बढ़ावा दिया,,, ,,सुनयमती माताजी,,
प्रथम समाधि दिवस पर रात्रि में हुई मंदिर में आचार्य श्री की महाआरती,
खंडवा( जावेद एलजी
) आचार्य विद्यासागर जी महाराज के प्रथम समाधि दिवस पर पूरे देश भर में उन्हें नमन करते हुए धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए, छत्तीसगढ़ चंद्रपुर में देश के गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे और आचार्य श्री को याद कर नमन किया एवं इस स्थान पर भव्य स्मारक बनाने की घोषणा की, समाज के सचिव सुनील जैन ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने आचार्य श्री के प्रथम समाधि दिवस पर अष्टधातु का ₹100 का सिक्का भी जारी किया, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आचार्य श्री को नमन करते हुए भोपाल विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में भोपाल में भी आचार्य श्री की स्मृति में स्मारक बनाने की घोषणा की गई, आचार्य गुरुवर विद्यासागर जी महाराज वर्तमान के महावीर थे, जिस प्रकार भगवान महावीर ने पूरे विश्व को अहिंसा का संदेश दिया उसी के अनुरूप आचार्य श्री ने अहिंसा के संदेश के साथ गोवंश के पालन और उनके सर्वर्धन को को बढ़ावा दिया, पूरे देश में घूम कर आचार्य श्री ने सामाजिक संदेश एवं धर्म की प्रभावना की, यह उदगार सुनयमती माताजी ने बजरंग चौक स्थित महावीर दिगंबर जैन मंदिर में आचार्य श्री के प्रथम समाधि दिवस पर मंडल विधान पूजन कार्यक्रम में व्यक्त किये, माताजी ने कहा कि आचार्य श्री ने धर्म की प्रभावना के साथ ही शिक्षा स्वास्थ्य एवं सामाजिक कल्याण को भी लगातार बढ़ावा दिया, एवं संस्कार युक्त शिक्षा के लिए कई स्कूलों का निर्माण करवाया, समाज के सचिव सुनील जैन ने बताया कि देश के महान संत आचार्य विद्यासागर जी महाराज ने अहिंसा के पुजारी भगवान महावीर एवं प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान के पद चिन्हो पर चलकर धर्म की प्रभावना कर अहिंसा का संदेश दिया, तिथि के अनुसार गुरुवार को परम पूज्य आचार्य गुरुवर श्री विद्यासागर जी के प्रथम समाधि दिवस पर आर्यिका सुनयमती माताजी ससंघ के सानिध्य में आचार्य छत्तीसी विधान मंडल का आयोजन बजरंग चौक स्थित धासपुरा महावीर दिगंबर जैन मंदिर में 6 फरवरी गुरुवार को प्रातः 7 बजे आयोजित हुआ जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने अर्ध्य चढ़ाए , मंडल विधान पर चार मंगल कलश सीमा लोहाड़िया शिल्पा गदीया,रत्ना पाटनी, राशि बडज़ात्या द्वारा विराजमान किए गए वही अष्ट मंगल प्रतिहारी महिला मंडल द्वारा स्थापित किए गए, पंचमेरू की स्थापना श्रावको द्वारा की गई, मंडल प्रदीप प्रज्जवलन अविनाश मनीष जैन द्वारा किया गया। रात्रि में श्रद्धालुओं द्वारा पंच परमेष्ठी एवं आचार्य श्री की महाआरती की गई। समाज के अध्यक्ष दिलीप पहाड़िया एवं वीरेंद्र जैन के साथ सकल जैन समाज ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव का आभार मानकर धन्यवाद दिया।