अमानक पॉलीथिन व गंदगी पर नगर निगम की सख्त कार्रवाई*

*मुख्य कार्रवाईयां*
• जोन क्रमांक 4 (वार्ड 23) – गोकुल होटल व बहानपुर मावा जलेबी पर 2 किलो अमानक पॉलीथिन जब्त, कुल ₹2,000 जुर्माना।
• जोन क्रमांक 1 (इंदिरा चौक) – स्मार्ट पॉइंट पर गंदगी व जोगी कॉस्मेटिक पर अमानक पॉलीथिन, कुल ₹2,000 जुर्माना।
• शिवाजी चौक व इमलीपुरा – 7 व्यापारियों पर चालानी कार्रवाई, कुल ₹2,200 जुर्माना।
*कार्रवाई में उपस्थित*
जोन प्रभारी श्री मनीष पंजाबी,श्री भुवन श्रीमाली, श्री धीरज दवे, वार्ड दरोगा श्री रईस खान व अन्य नगर निगम कर्मचारी ।
नगर निगम नागरिकों से अपील करता है कि अमानक पॉलीथिन का उपयोग न करें और स्वच्छता बनाए रखें।