10 साल से फरार स्थाई वारंटी को मोघट थाना पुलिसटीम ने पकड़ा

  • खंडवा(।जावेद एलजी  ) पुलिस  अधीक्षक खंडवा श्री मनोज राय के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेंद्र तारनेकर शहर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री राजेश रघुवंशी एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय खंडवा के मार्गदर्शन में ईनामी स्थाई वारंटी की धरपड़कर हेतु एक टीम गठित की गई जिसमें थाना प्रभारी मोघट के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक रफीक खान आरक्षक राहुल आरक्षक अनुराग थाना मोघट को वारंटी पकड़ने की जिम्मेदारी दी गई मुखबिर से सूचना मिली कि थाना मोघट का स्थाई वारंटी सोनू पिता छोगालाल लाल राठौर उम्र 35 साल निवासी बंजारा कालोनी खंडवा अपने घर पर आया है और थाना मोघट पर तीन स्थाई वारंट है जो कि 10 11 साल से फरार था जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय खंडवा द्वारा 2000 2000 हज़ार से ईनाम घोषित किये गए हैं सूचना पर विश्वास कर वारंटी को बताए गए स्थान पर पहुंचे वारंटी की तलाश किए मिलने पर गिरफ्तार कर थाना मोघट लाए जिस पर मोघट पर 1अपराध क्रमांक 514/14 धारा 457,380 ipc 2, प्र क्रामंक 1016/16 धारा 457,380 ipc 3 अपराध क्रम 301/17 धारा 457,380 ipc अपराध कायम हुआ था वारंटी सोनू विगत 10 11 साल से पूना औरंगाबाद इन्दौर में फरारी काट रहा था इस पर सभी केस चोरी है आज स्थाई वारंटी सोनू पिता छोगालाल राठौर को पकड़ कर थाना मोघट को दिया गया