तीन मोटरसाइकिल सहित दो वाहन चोरों को हरसूद पुलिस ने किया गिरफ्तार
थाना हरसूद, जिला- खण्डवा दिनांक 31.01.202
खंडवा, 31 जनवरी 2025
खंडवा( जावेद एलजी) पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेश रघुवंशी द्वारा चोरी हुई मोटरसाइकिलों के धर पकड़ हेतु त्वरित कार्रवाई करने हेतु एसडीओपी हरसूद एवं थाना प्रभारी हरसूद को निर्देशित किया गया था। एसडीओपी हरसूद श्री लोकेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हरसूद राजकुमार राठौर के नेतृत्व में मुखबीरकी सूचना के आधार पर आरोपी वाहन चोर रवि पिता रामभरोस उम्र 33 साल निवासी बोड़गांव थाना छिपाबाद जिला हरदा के कब्जे से थाना हरसूद के अपराध क्रमांक 658/24 धारा 303(2) BNS मैं चोरी मोटरसाइकिल पल्सर क्र MP 12 ZE 0213 एवं अपराध में प्रयुक्त मोटरसाइकिल प्लैटिना क्र. MP47 MB 1191 को जब्त किया गया एवं आरोपी विक्रम पिता घनश्याम उम्र 22 साल नि. – काल्याखेड़ी थाना छिपाबड जिला हरदा के कब्जे से अपराध क्रमांक 40/25 धारा 303(2) BNS मैं चोरी हुई मोटरसाइकिल पल्सर क्र. MP47 ZC 5247 को जप्त किया गया। दिनांक 31.01.25 को दोनों आरोपियों को न्यायालय हरसूद पेश किया गया जहां पर आरोपियों का जेल वारंट जारी किया गया।
सराहनीय भूमिका:- प्र. आर. 320 हरिओम मीणा, प्र. आर. 251 लक्ष्मी नारायण चोरे, आर 616 दिलीप आर. 421 रघुवीर कि सराहनीय भूमिका रही है।