नगर निगम के पास महापौर ने आरंभ श्री अन्न व्यंजन स्टॉल का किया शुभारंभ

स्टॉल पर स्वादिष्ट स्वास्थ्य वर्धक कुटकी डोसा, कुटकी खीर, रागी इडली, कंगनी डोसा मिलेगा,

खंडवा (जावेद एलजी।)। मोटा अनाज स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता हैं, उसी को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोटे अनाज को बढ़ावा दे रहे हैं,जिसे कहीं ना कहीं जनता को इसका लाभ भी मिल रहा है, मोटे अनाज के सेवन से स्वास्थ्य ठीक रहता है, प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर भी कार्य किया जा रहा है योजना अंतर्गत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की और भी लगातार सरकार पहल कर रही है, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा भी मोटे अनाज की पैदावार को लेकर किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया की नगर निगम महापौर अमर यादव द्वारा भी सभी का स्वास्थ्य ठीक रहे इस हेतू कार्य किया जा रहे हैं, अच्छा स्वच्छ जल जनता को मिले साथ ही स्वच्छता यदि अच्छी रहेगी तो व्यक्ति स्वस्थ रहेगा, इस पर भी अलग-अलग प्रयोग किए जा रहे हैं,नगर निगम ने मिलेट्स को बढ़ावा देने के लिए खंडवा नगर निगम कार्यालय गेट के पास मिलेट्स आरंभ आरंभ श्री अन्य व्यंजन स्टाल का बुधवार शाम 5:00 बजे महापौर अमृता यादव ने पूजन कर फिता काटकर शुभारंभ किया, इस मिलेट्स सेंटर के माध्यम से विलुप्त होने वाले जितने भी अनाज रागी,कोदो, कुटकी इन सबको नगर निगम से विक्रय किया जाएगा। साथ ही इससे बनी हुई सामग्री भी लोग निगम के आउटलेट से ले सकेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर नगर निगम ने यह पहल शुरू की है। मोटे अनाज को बढ़ावा देने एवं स्व-सहायता समूह की महिलाओ को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से संतोषी माता स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने नगर निगम के समीप “आरंभ” श्री अन्न व्यंजन का स्टाल लगाया है जिसमें मिलेट्स व्यंजन कुटकी डोसा, कुटकी खीर , रागी इडली, कंगनी डोसा और इडली ये सभी अन्न व्यंजन प्राप्त हो सकेंगे जिससे स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि आरंभ श्री अन्न व्यंजन स्टॉल के शुभारंभ के अवसर पर महापौर अमृता यादव,परिषद अध्यक्ष अनिल विश्वकर्मा, एमआईसी सदस्य सोमनाथ काले, राजेश यादव,विक्की बावरे, अनिल वर्मा, आशीष चटकेले,दिना पंवार, प्रवक्ता सुनील जैन पार्षद मनीष सारसर,ओम सिलावट संतोष सोनी, पिंकी राठौेड, पाषर्दगण एवं संतोषी माता स्व-सहायता समूह महिलाओं में अध्यक्ष स्मिता आनंद बरोले, संगीता मोर्या, सोनम , दुर्गा पाल , रेणु कटारे एवं सभी स्व-सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थी।