समारोह पूर्वक मनाया गया 76 वां गणतंत्र दिवस

 

 

कलेक्टर श्री सिंह ने झंडा वंदन कर ली परेड की सलामी

खण्डवा (जावेद एलजी )26 जनवरी, 2025 – जिले में रविवार को 76 वां गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम श्री गुरू गोविंद सिंह स्थानीय स्टेडियम ग्राउण्ड में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह ने झंडा वंदन किया तथा आयोजित परेड की सलामी ली। उन्होंने इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का प्रदेश के नागरिकों के नाम संदेश का वाचन किया तथा पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार के साथ परेड का निरीक्षण किया तथा रंग बिरंगें गुब्बारे असमान में छोडे़। कार्यक्रम में खण्डवा विधायक श्रीमती कंचन तनवे, महापौर श्रीमती अमृता यादव, जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती ममता जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, अपर कलेक्टर श्री के.आर. बड़ोले सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण, कर्मचारी व मीडिया प्रतिनिधि भी मौजूद थे। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने लोकतंत्र सेनानियों को शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।

स्थानीय स्टेडियम ग्राउण्ड में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के कार्यक्रम में आकर्षक परेड आयोजित की गई। परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक श्री देवेन्द्र सिंह परिहार ने किया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा शासन द्वारा चलाई जा रही योजनों पर आधारित झांकियां निकाली गई तथा स्कूली विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सोफिया कान्वेन्ट स्कूल को प्रथम स्थान, सेंट जोसफ कान्वेन्ट स्कूल को द्वितीय तथा जनजातीय विभाग छात्रावास के विद्यार्थियों को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। सीनियर परेड में एस.एन. कॉलेज को प्रथम स्थान, एस.ए.एफ को द्वितीय तथा तृतीय स्थान सीनियर डिविजन रेडक्रास एस.एन. कॉलेज को प्राप्त हुआ। जूनियर परेड वर्ग में जूनियर डिविजन एन.सी.सी. बॉयस अरविंद कुमार नितिन कुमार को प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान शौर्यदल को तथा तृतीय स्थान रेडक्रास जूनियर उत्कृष्ट विद्यालय खण्डवा को प्राप्त हुआ। झांकियों में प्रथम स्थान जनजातीय कार्य विभाग को, द्वितीय स्थान कृषि विभाग को तथा तृतीय स्थान महिला बाल विकास विभाग की झांकी को प्रदान किया गया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री संदीप जोशी ने किया।