राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर इंद्रा चौक खंडवा मे पुलिस बैंड द्वारा दी गई विशेष प्रस्तुति
-
-
राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर इंद्रा चौक खंडवा मे पुलिस बैंड द्वारा दी गई विशेष प्रस्तुत
-
खंडवा (जावेद एलजी) राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर खंडवा पुलिस के तत्वाधान मे जिला मुख्यालय खंडवा के इंद्रा चौक में खंडवा पुलिस बैंड द्वारा देशभक्ति एवं मधुर गीतों की विशेष प्रस्तुति बैंड एवं वाद्य यंत्रों के द्वारा दी गई।
कार्यक्रम मे पुलिस बैण्ड की प्रस्तुति के दौरान इंद्रा चौक खंडवा में कलेक्टर खंडवा श्री अनूप कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री महेंद्र तारणेकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राजेश रघुवंशी, एसडीएम खंडवा श्री बजरंग बहादुर, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव बारंगे, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अनिल सिंह चौहान, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री आनंद स्वरूप सोनी, एनसीसी कैडेट्स, स्कूली बच्चे व समस्त थानों के थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी सहित पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण, पत्रकारगण, गणमान्य नागरिक तथा आमजन करीब 400 की संख्या मे उपस्थित रहे। पुलिस बैंड ने देशभक्ति एवं मधुर गीतों की धुनों के माध्यम से लोगों को प्रेरित किया और देशभक्ति के माहौल को गर्व एवं उत्साह से भर दिया।