सद्भावना मंच ने मनाया पराक्रम दिवस,नेताजी सुभाषचंद्र बोस को किए श्रद्धा सुमन अर्पित*

खंडवा(। जावेद एलजी) सद्भावना मंच सदस्यों द्वारा राष्ट्रीय आंदोलन के पराक्रमी नायक नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती को मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन के नेतृत्व में पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर नेताजी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गयी। यह जानकारी देते हुए निर्मल मंगवानी ने बताया कि इस मौके पर मंच अध्यक्ष प्रमोद ने जैन ने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई को नई ऊर्जा देने वाले नेता जी की जिंदगी और देश के लिए उनका त्याग आज भी युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। नेता जी सुभाष चंद्र बोस के प्रेरणादायक विचार आज भी युवाओं को उतना ही प्रेरित करती हैं जितना कि आजादी के आंदोलन के दौरान करती थीं। एस एस गिन्नारे, राजेश पाठक, पूर्व डीएसपी आनंद तोमर ने कहा कि एक बार उन्होंने रंगों में कहा था कि तुम खुद की ताकत पर अगर भरोसा करो तो हर काम संभव है। जबकि दूसरों से ली गई ताकतें उधार की होती हैं जो घातक साबित हो सकती है। इस मौके पर प्रमोद जैन, पूर्व डीएसपी आनंद तोमर, डॉ जगदीश चौरे,देवेंद्र जैन, सुरेन्द्र गीते,सुनील जैन,राधेश्याम शाक्य, एनके दवे, ओम पिल्लई, आनंद बुंदेला, कमल नागपाल, त्रिलोक चौधरी, निर्मल मंगवानी, राजेश पोरपंथ, तारकेश्वर चौरे आदि सहित अनेक मंच सदस्यों ने पुष्पांजलि अर्पित की।