24 घंटे में चोरी की घटना को पदम नगर पुलिस टीम ने अंजाम देकर चोरों को पकड़ा,

श्रीनगर कॉलोनी क्षेत्र वासियों ने पदम नगर थाना पहुंचकर थाना प्रभारी श्री आर्य और पूरी टीम का किया सम्मान,

(खंडवा जावेद एलजी) विगत दिनों श्रीनगर कॉलोनी पाश कॉलोनी में पवन अग्रवाल के यहां चोरी हो गई थी, जिसमें नगदी सोना चांदी के जेवरात डायमंड आदि शामिल थे, लाखों रुपए की चोरी की घटना होने से पुलिस प्रशासन मुस्तैद हुआ, पुलिस अधीक्षक मनोज राय ने इस चोरी की घटना को लेकर सक्रियता दिखाते हुए टीम का गठन किया, पदम नगर थाना प्रभारी प्रवीण आर्य के मार्गदर्शन में पूरे टीम सक्रिय हुई और मात्र 24 घंटे के अंदर इस बड़ी चोरी का पर्दाफाश हुआ चोरों को पकड़ने में पुलिस ने सफलता अर्जित की, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि बुधवार को श्रीनगर कॉलोनी के क्षेत्रवासी अग्रवाल परिवार पदम नगर थाना पहुंचे और पुलिस प्रशासन के साथ पूरे थाने की टीम को धन्यवाद आभार व्यक्त करते हुए थाना प्रभारी प्रवीण आर्य को सम्मानित किया, श्रीनगर कॉलोनी के एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुनील बंसल ने सभी क्षेत्र वासियों की ओर से पुलिस अधीक्षक मनोज राय, थाना प्रभारी प्रवीण आर्य एवं पूरी टीम को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया इस अवसर पर डॉ. सुभाष जैन, नरेश मित्तल, योगेंद्र अग्रवाल, रामस्वरूप बाहेती, श्रीमती प्रतिभा जैन, सुनील बंसल, समाजसेवी सुनील जैन, ओमप्रकाश अग्रवाल, ललित जैन, नितिन अग्रवाल, समित जैन, श्रीमती सोनल जैन एवं पवन अग्रवाल उपस्थित थेÓ