पुलिस लाइन खंडवा में कर्मवीर योद्धा पदक वितरण कार्यक्रम

(खंडवा, जावेद एलजी )

माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव द्वारा जिले में पुलिस विभाग द्वारा कोरोना महामारी की रोकथाम एवं उससे उत्पन्न अद्भुत चुनौतियों से संघर्ष के दौरान पुलिस अधिकारी /कर्मचारियों के द्वारा किये गये अथक परिश्रम एवं उत्कृष्ट कर्तव्य परायणता को मान्यता देते हुये दिनांक 21.01.25 को पुलिस लाइन खंडवा मे स्थित उमंग गार्डन मे कुल 126 अधिकारी/कर्मचारी को “कर्मवीर योद्धा पदक” वितरण किया गया। जिसमे जिलाधीश महोदय श्री अनूप कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री महेंद्र तारणेकर, पूर्व सिविल सर्जन श्री संजीव दीक्षित, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव बारंगे, उप पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सिंह चौहान, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री आनंद सोनी, रक्षित निरीक्षक खंडवा श्री अरविन्द दाँगी, थाना प्रभारी/ चौकी प्रभारी एवं सूबेदार धरम जामोद तथा अधियाकरी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।