मध्य प्रदेश जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार को बताया करप्शन की सरकार गूगल पर सर्च करो तो सब पता चलजएगा
मध्य प्रदेश जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार को बताया करप्शन की सरकार गूगल पर सर्च करो तो सब पता चलजएग
इंटरनेट पर कौन नेता बलात्कारी सर्च में 80 BJP नेताओं के आएंगे नाम—जीतू पटवारी
पटवारी ने पूछा- कहां है सौरभ शर्मा? 3 जांच एजेंसियों ने संपत्ति पकड़ी लेकिन एक की भी गिरफ्तारी नहीं
केंद्र की और प्रदेश की भाजपा सरकार ने आर्थिक रूप से देश और प्रदेश को कर्जे में डूबा दिया है
(खंडवा/जावेद एलजी )
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी मंगलवार को दोपहर करीब 2.30 बजे खंडवा पहुंचे। खंडवा पहुचकर जहा उन्होंने गांधी भवन में शहर की तो छैगांवमाखन में पंधाना एवं हरसूद विधानसभा की बैठक ली ।वह 27 जनवरी को महू से निकलने वाली जय बापू ,जय भीम ,जय संविधान बचाओ यात्रा के लिए कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी को एकजुट करने आए थे। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि इंटरनेट पर “कौन नेता बलात्कारी” सर्च करेंगे तो 100 में से 80 भाजपा नेताओं के नाम आएंगे। उन्होंने सौरभ शर्मा केस में चल रही जांच पर भी सवाल उठाए।
जंगल में 10 दिन तक पड़े रहे 10 करोड़ रुपए और 55 किलो सोना’
जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए जीतू पटवारी ने पूछा कि “सौरभ शर्मा कहां है? जिस लाल डायरी में नेताओं के लेन-देन का हिसाब था वह कहां है? अपने कभी सुना है कि 55 किलो सोना जंगल में पड़ा मिला हो, 10 करोड़ रुपए दस दिन तक जंगल में पड़े रहे और एक आदमी भी गाड़ी के पास नहीं पहुंचा। सौरभ शर्मा की संपत्ति तीन-तीन जांच एजेंसी ने पकड़ी लेकिन एक भी गिरफ्तारी नहीं हुई। बीजेपी केवल भ्रष्टाचार और करप्शन की पार्टी बन गई है। करप्शन और झूठा नेताओं के नाम में भी सर्च करेंगे तो भाजपा नेताओं के नाम आएंगे।”
जिला कांग्रेस प्रवक्ता प्रेमांशु जैन ने बताया कि पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव और कांग्रेस विधायक सचिन यादव के साथ जीतू पटवारी खंडवा पहुंचे। खंडवा लोकसभा क्षेत्र के अलग-अलग ब्लॉकों में उन्होंने नुक्कड़ सभा की और स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया। खंडवा जिला कार्यालय गांधी भवन मे कांग्रेस के सभी नेता और पदाधिकारी मौजूद थे।
कांग्रेस ने आजादी की लड़ाई में इस देश को स्वतंत्र कराया
इस मौके पर जीतू पटवारी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के संविधान को बदलने की साजिश कर रही है। इसलिए कांग्रेस पार्टी का शीर्ष नेतृत्व बाबा साहेब की जन्मस्थली महू से संविधान बचाओ यात्रा निकाल रहा है। कांग्रेस पार्टी ने आजादी की लड़ाई में इस देश को स्वतंत्र कराया तभी से वह संविधान की रक्षा करते आ रही है।
जीतू पटवारी बोले- संविधान में बदलाव करने का प्रयास कर रही केंद्र सरकार
जीतू पटवारी ने कहा कि बीजेपी और केंद्र सरकार लगातार संविधान में बदलाव करने का प्रयास कर रही है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो देश का लोकतंत्र खत्म हो जाएगा। उन्होंने इस यात्रा को संविधान बचाने के लिए कांग्रेस पार्टी का बड़ा आंदोलन बताया।
श्री पटवारी ने कहा कि भाजपा लोकसभा चुनाव में 400 का नारा लगा रही थी क्योंकि उनके नेता कह रहे थे कि उन्हें संविधान बदलना है इसलिए 400 पार सीट की बात कर रही थी।भाजपा की सोच दलित विरोधी,अम्बेडकर विरोधी और गांधी विरोधी है।
देश को आर्थिक रूप से कमर तोड़ दी है इन्होंने, आम जनता में ना किसी प्रकार की इनकम है, ना किसी प्रकार की फसलों के दाम है, ना गरीबों को इलाज है, ना उनकी सुरक्षा है, ना हमारे छात्रों के लिए सरकार की तरफ से किसी भी प्रकार की कोई सुविधा है की उनकी तारीफ की जाए।
केंद्र की भाजपा सरकार और प्रदेश की भाजपा सरकार दोनों ने केंद्र और प्रदेश को आर्थिक रूप से कर्जे में डूबा दिया है।आज प्रदेश के हर व्यक्ति पर कर्जा है।
इस अवसर पर श्री पटवारी के साथ,पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव,कसरावद विधायक सचिन यादव,खंडवा प्रभारी विपिन वानखेड़े,लोकसभा प्रत्याशी नरेंद्र पटेल, राजनारायण सिंह,सोनु गुर्जर,जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय ओझा,शहर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मुनीश मिश्रा,रुपाली बारे,अवधेश सिसोदिया,सुनील आर्य जिला प्रवक्ता प्रेमांशु जैन सहित कांग्रेसजन मौजूद थे।