अलीराजपुर खंडवा नये रेलमार्ग का अंतिम सर्वे कार्य प्रारंभ

  • अलीराजपुर खंडवा नये रेलमार्ग का अंतिम सर्वे कार्य प्रारं ∼, आजादी के पूर्व की मांग होने जा रही है पूर्ण,

अलीराजपुर रेलवे स्टेशन पर क्षेत्रवासियों,जनप्रतिनिधियों ने पूजन कर सर्वे प्रारंभ करवाया,

खंडवा।(। जावेद एलजी) अलीराजपुर से खंडवा के बीच नये रेल मार्ग 250 किमी के सर्वे के लिए अलीराजपुर स्टेशन पर मंगलवार को क्षेत्रवासियों एवं जनप्रतिनिधियों ने पूजन कार्यक्रम आयोजित कर सर्वे प्रारंभ करवाया, रेल समिति सदस्य प्रवक्ता सुनील जैन और मनोज सोनी ने बताया जुलाई माह में अलीराजपुर से खंडवा के बीच 250 किलोमीटर रेलवे मार्ग बनाने के लिए इसका सर्वेक्षण करवाने की घोषणा रेलवे बोर्ड द्वारा की गई थी इसके पश्चात विभिन्न विभागीय करवाई के बाद वेस्टर्न रेलवे के बड़ौदा डिविजन के कंस्ट्रक्शन विभाग द्वारा मंगलवार 21 जनवरी से इस रेल मार्ग के लिए सर्वेक्षण कार्य प्रारंभ किया गया पूर्व एवं पश्चिम की ताप्ती नर्मदा रेल लाइन समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने अलीराजपुर रेलवे स्टेशन पर पूजन कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर वेस्टर्न रेलवे के चीफ इंजीनियर राजेश श्रीवास्तव डिप्टी चीफ इंजीनियर अंकुर कुमार सहित अधिकारी कर्मचारी और सर्वे करने वाली एजेंसी के कर्मचारी अधिकारी ने भी पूजन कर सर्व प्रारंभ किया। इस मौके पर जोबट विधायक श्रीमति सेना पटेल सहित खंडवा, भीकनगांव,खरगोन,बडवानी,अलीराजपुर से बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित होकर पूजन कार्यक्रम में भाग लिया। नर्मदा ताप्ती रेल लाइन समिति की खंडवा इकाई से रेल समिति सदस्य मनोज सोनी संरक्षक भानु भाई पटेल , सुनील जैन, विजय पटेल, कृष्णकांत गुप्ता, शंकर राव निंबारकर,भावेश पटेल केंद्रीय अध्यक्ष दामोदर अग्रवाल कार्यकारी अध्यक्ष राधेश्याम पाटिल पाटीदार, राहुल सोनी, संजय सोनी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे,वेस्टर्न रेलवे बड़ोदरा मंडल के कंस्ट्रक्शन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अलीराजपुर खंडवा के बीच 250 किलोमीटर नई रेल मार्ग के एलाइनमेंट का सर्व आज से प्रारंभ कर रहे हैं रेलवे विभाग द्वारा इस सर्वे को जल्द से जल्द पूरा कर रेलवे बोर्ड को रिपोर्ट सबमिट की जाएगी । समाजसेवी वह प्रवक्ता सुनील जैन, मध्य रेल समिति मनोज सोनी ने बताया की अलीराजपुर रेलवे स्टेशन पूजन कार्यक्रम के दौरान सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल और चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष सुनील बंसल ने समिति के पदाधिकारी से मोबाइल पर बात कर सर्वे प्रारंभ होने पर क्षेत्रवासियों को बधाई दी है। सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा कि सर्वे पूर्ण होने के बाद रेल बोर्ड से स्वीकृति के लिए पूर्व एवं पश्चिम निमाड़ के सभी जनप्रतिनिधि सांसदगण, विधायकगण रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर इस रेल मार्ग को शीघ्रता से निर्माण की स्वीकृति के लिए को पुरजोर तरीके से प्रयास करेंगे।