थाना पदमनगर,

श्रीनगर कालोनी में हुई नकबजनी का खुलासा,

02 नकबजन को किया गिरफ्ता

पडोसी का ड्रायवर ही निकला चोरी का मास्टर मांईड,

कुल अनुमानित 09-10 लाख का चोरी गया मसरुका बरामद

(खंडवा, जावेद एलजी) 20 जनवरी 2025

घटना का विवरण :- फरियादी पवन अग्रवाल पिता योगेन्द्र अग्रवाल उम्र 40 वर्ष निवासी श्रीनगर कालोनी खण्डवा ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट की मैं दिनांक 12/01/25 को दोपहर 01 बजे अपने परिवार के साथ राजस्थान घूमने गया हुआ था, और मेरे घर पर कोई नही था। राजस्थान से फरियादी परिवार के साथ वापस खण्डवा आया, घर आकर देखा तो घर के सामने के दरवाजे के ताले का नकुचा टूटा हुआ था। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर में घुस कर चोरी की गई थी, जिसमें नगदी तथा सोने चांदी के आभूषण चोरी होना रिपोर्ट लेख करवाई थी, रिपोर्ट पर थाना पदमनगर में अप.क्र. 26/25 धारा 305,331 (4) बीएनएस का दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री महेन्द्र तारनेकर (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) साण्डवा श्री राजेश रघुवंशी, एवं सीएसपी खण्डवा श्री अभिनव कुमार बारंगे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण आर्य के निर्देश में टीम गठित की गयी, जिसमें 03 टीम बनाई जिसमें तकनीकी कार्य, संदिग्धों की पूछताछ तथा बदमाशों की धरपकड में उनि हर्ष सोनगरे, उनि. विरेन्द्र अहिरवाल, प्र.आर. 588 रणवीर सिंह सोलंकी, प्र.आर. 481 नवल ठाकुर, प्रआर. 363 विकास मण्डलोई, प्र.आर. 370 अनंत अवधाने, आर. 344 रविन्द्र सौलकी, आर 56 रुपेश बावणे, प्रआर. जितेन्द्र राठौर (सायबर सेल), प्र.आर. विक्रम वर्मा (सायबर सेल), प्र.आर. सुनिल लाडगे (सायबर सेल) को लगाया गया।

उक्त तारतम्य में दिनांक-19.01.2025 को पुलिस को सुचना मिली की एक व्यक्ति जो चोरी का माल बेचने की फिराक में चोरी का माल लेकर जाने वाला है। उक्त सुचना पर विश्वास कर टीमों को लगाया गया मुखबिर की निशाहदेही पर एक संदिग्ध विनोद पिता देवीलाल सोनी, उम्र 39 साल, नि. लाल चौकी खंडवा को पकडा, जिससे पूछताछ करते श्रीनगर कालोनी में पवन अग्रवाल के निवास पर घर में घुसकर चोरी करने की वारदात को स्वीकार किया गया तथा पूछताछ में उक्त आरोपी के द्वारा बताया गया कि पवन अग्रवाल के घर के पास ड्रायवर की नौकरी करने वाला अखिलेश के साथ मिलकर चोरी की घटना कारित की है। जिसपर दुसरे आरोपी अखिलेश को गिरफ्तार किया गया। दोनों ही आरोपी से घटना में गया मसरूका निम्नलिखित जप्त किया गया है।

जप्ती-

(A) सोने की धातु तुकी जप्त सामान- 1. एक गंगलसूत्र सोने का 2. तीन सोने की चैन 3. सोने के लटकन ओर टाप्स (डायमंड) 4. दो सोने के नाक के काटे 5. सोने की कान की बालियां कुल 05 जोड, 6. सोने की अनूठिया कुल 07 नग।

(B) चांदी की धातु की जप्त वस्तुएं:-1. 75 नग चांदी के छोटे बड़े सिक्के 2.5 जोड़ लेडिस पायल, एक बच्चे की सिंगल पायल 3.19 जोड़ बिछिया 4. एक शंख ओर कलश चांदी का 5. चांदी की 08 अनुठिया 6.11 छोटे बड़े ग्लास चांदी के 7.06 लोटे चांदी के छोटी बड़ी 8.06 कटोरियां चांदी की छोटी बड़ी 9.02 चम्मच चांदी की छोटी 10. पूजा का छोटा ग्लास चांदी का 11. चांदी के 03 नोट ओर 02 सिक्के वाले नोट 12. चांदी की मूर्तियां छोटी 0713. एक चांदी की छोटी चरण पादुका, चांदी का छोटा दिया, छोटी चांदी की डाली।

(C) नगद राशि-71000 रुपये (शेष 31000/- राशि बैंक में आरोपी अखिलेश के द्वारा जमा)

गिरफ्तार आरोपीः-

1 – अखिलेश पिता पूनम पटेल जाति गुर्जर वृंदावन कॉलोनी आनंद नगर जिला खण्डवा।

2. – विनोद सोनी पिता देवीलाल सोनी उम्र 39 वर्ष निवासी लाल चौकी सुभाष खंडेलवाल के

घर के पीछे खण्डवा।

सराहनीय भूमिका:- थाना कोतवाली के थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण आर्य, उनि हर्ष सोनगरे, उपनिरी. विरेन्द्र अहिस्वाल, प्र.आर. 588 रणवीर सिंह सोलंकी, प्र.आर. 481 नवल ठाकुर, प्रआर. 363 विकास मण्डलोई, प्र.आर. 370 अनंत अवधाणे, आर. 344 रविन्द्र सोंलकी, आर. 56 रुपेश बावणे, आर. 500 सुरेश परमार आर. 604 राकेश भागरे, आर. 468 कृष्णा आवस्कर, म.आर. 362 गंगा चौहान, प्रआर. जितेन्द्र राठौर (सायबर सेल), प्र.आर विक्रम वर्मा (सायबर सेल), प्र.आर. सुनिल लाडगे (सायबर सेल) की सराहनीय भूमिका रही है।