हत्या के मामले में 17 साल से फरार चल रहा है आरोपी को उज्जैन से पुलिस ने किया गिरफ्तार

हत्या के मामले में 17 साल से फरार चल रहा है आरोपी को उज्जैन से पुलिस ने किया गिरफ्ता

(खंडवा ज़ावेद एलजी )

पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज राय के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेंद्र तारनेकर शहर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री राजेश रघुवंशी एवं उप पुलिस अधीक्षक महोदय हरसूद के मार्गदर्शन में स्थाई वारंटी की धरपड़कर हेतु एक टीम गठित की गई जिसमें थाना प्रभारी हरसूद के नेतृत्व में Asi वीरेंद्र बिसेन Asi महेंद्र यादव प्रधान आरक्षक रफीक खान प्र आर विनायक पंचोले प्र आर जितेंद्र राठौर प्र आर विक्रम वर्मा को वारंटी पकड़ने की जिम्मेदारी थाना हरसूद का स्थाई वारंटी अपराध क्रमांक 204/08 धारा 302 के आरोपों गोविंद पिता रामू नायक उम्र 26 वर्ष नि पटाखाली की तलाश में उज्जैन पहुंचे जो करीबन 17 वर्षों से घटना दिनांक से मर्डर करके फरार हो गया था जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा ₹10000 रुपया का ईनाम घोषित किया गया था उज्जैन में

फरारी स्थाई वारंटी की तलाश करने पर पता चला कि खंडवा का सुरेश मामा यहां रहता हैं जो मजदूरी का काम करता हैं ग्राम घटिया में सुरेश मामा आदिवासी के नाम से जानते है जब सुरेश से पूछताछ किया गया तो उसने अपना नाम सुरेश पिता रामू नायक बताया और अपना आधार कार्ड सुरेश के नाम का बताया पिता नाम रामू नायक होने से हमे शंका हुई फिर उससे शक्ति से पूछताछ करने पर बताया कि मेरा नाम ही गोविंद नायक हैं नाम बदलने का कारण पूछा तो उसने बताया कि मुझे जान का खतरा है मेरे काका के लड़के मुझे जान से खत्म कर देंगे इसलिए मैंने खंडवा से आते ही अपना नाम सुरेश बताकर आधार कार्ड बनवा लिया था घटना दिनांक से फरार हो कर ग्राम घटिया जिला उज्जैन में मजदूरी का काम कर रहा था आज दिनांक को टीम द्वारा थाना घटिया जिला उज्जैन से पड़कर लाया गया फरार स्थाई वारंटी गोविंद पिता रामू नायक उम्र 26 साल आज दिनांक उम्र 43 वर्ष नि अम्बाखाल हाल घटिया जिला उज्जैन से पकड़कर थाना हरसूद के जिम्मे किया