नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष श्री तोमर ने बुथ क्रमांक 24 पर कार्यकर्ताओं के साथ सुनी मन की बात,

 

 

पूरे जिले में जनता के साथ ही पार्टी पदाधिकारी,जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने बुथो पर सुनी मन की बात,

खंडवा।( जावेद एलजी।) माह के अंतिम रविवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मन की बात के माध्यम से देश की जनता से रूबरू होते हैं 1 घंटे के इस कार्यक्रम में देश की आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवेश पर भी चर्चा होती है,इस बार अंतिम रविवार 26 जनवरी होने के कारण 19 जनवरी को ही मन की बात कार्यक्रम आयोजित हुआ, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि मोदी जी के इस मन की बात कार्यक्रम को देश की जनता द्वारा सुना जाता है रविवार को मन की बात के इस कार्यक्रम को पूरे जिले में बुथ स्तर पर भी पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा सुना गया, प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि नवनिर्वाचित भाजपा जिला अध्यक्ष का दायित्व मिलने के पश्चात प्रथम बार राजपाल सिंह तोमर ने पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात के 118 एपिसोड को पंधाना विधानसभा के चीचगोहन मंडल के बूथ क्रमांक 24 पर मन की बात को सुना, इस अवसर पर मन की बात सुनने के बाद जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी जी का मन की बात कार्यक्रम प्रेरणादाई है, इसमें विभिन्न राज्यों में हो रहे नवाचार और व्यक्तिगत स्तर पर जन सामान्य द्वारा की जा रही पहल की जानकारी प्राप्त होती है, मोदी जी का आज का कार्यक्रम ऐतिहासिक रहा,जिसमें उन्होंने अंतरिक्ष से लेकर देश की आजादी तक की बात कही और कहा कि भारतीय संस्कृति और विरासत पशु पक्षियों के साथ स्नेह से रहना भी सिखाती है, इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अशोक पटेल ,पूर्व मण्डल अध्यक्ष राम निवास पटेल,वरिष्ठ भाजपा नेता इंदौरी लाल चौधरी,नत्थु जी पटेल,राजेश पटेल,अनूप पटेल, दिनेश चौधरी, शालक राम चौधरी,गोपी चंद चौधरी,ताराचंद पटेल,सुनील जैन की उपस्थिति में सुना इस अवसर पर ग्राम के ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।