जावर में निर्माणाधीन सी एम राइस स्कूल का निरीक्षण खंडवा विधायक कंचन तनवे ने किया,

 

तत्काल निर्माण कार्य में हो रही विसंगतियों को दूर करने के दीए निर्देश,

खंडवा । (जावेद एलजी) स्कूल भवन बच्चों का शिक्षा का मंदिर होता है, एक बार के निर्माण के बाद वर्षों तक इन स्कूलों में छात्र छात्राएं पढ़ते हैं, स्कूल के निर्माण में जरा सी कमजोरी नुकसान दे सकती है, इस हेतु जावर में करोड़ो की लागत से निर्मित हो रहे सीएम राइस स्कूल के निर्माणाधीन बिल्डिंग का खंडवा विधायक कंचन तनवे ने शिकायतो पर आकस्मिक निरीक्षण कर चल रहे निर्माण कार्य को देखा, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि निरीक्षण के दौरान विधायक तनवे ने आरसीएम प्लांट का निरीक्षण किया बनाए जा रहे मिश्रण की रिपोर्ट देखी, स्कूल भवन में उपयोग की जा रही सामग्री का भी निरीक्षण किया, ओर कुछ सैंपल प्राप्त किए, ब्रिक्स के मध्य 3 मिमी से कम मात्रा में एथेंसिव केमिकल होने पर तत्काल व्याप्त विसंगतियों को दूर करने के निर्देश कंपनी एवं संबंधित इंजीनियर को दिए निरीक्षण के दौरान विधायक कंचन तन्वे के साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष हरीश सेन, सुनील जैन, मीडिया विभाग के राहुल चावरे, शिक्षा विभाग के द्वारका मालाकार, राजकुमार दमांड़े उपस्थित थे।