सेंट थॉमस हाई सेकेंडरी स्कूल मे ऑपरेशन परवाह के तहत यातायात पुलिस द्वारा बच्चों को किया गया जागरूक
जिला- खण्डवा दिनांक 15.01.2025
खंडवा( जावेद एलजी) सेंट थॉमस हाई सेकेंडरी स्कूल मे ऑपरेशन परवाह के तहत यातायात पुलिस द्वारा बच्चों को किया गया जागरूक
खंडवा, 15 जनवरी 2025
पुलिस मुख्यालय के विशेष अभियान के तहत दिनांक 01.01.25 से 31.01.25 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह “परवाह” के रूप में मनाया जा रहा है। जिसके पालन में पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री आनंद स्वरुप सोनी के मार्गदर्शन में दिनांक 15.01.25 को थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक देवेंद्र सिंह परिहार के द्वारा सेंट थॉमस हाई सेकेंडरी स्कूल मे यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। उपरोक्त स्कूल के बच्चों को यातायात के नियमो के बारे बताया गया। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए क्या न करे स्कूल के बच्चों को यातायात की बारीकियों से से अवगत कराया, आयोजन के दौरान यातायात नियमों के पालन में शराब पीकर वाहन न चलाने के लिए समझाइश दी गई, तेज गति से वाहन चलाने, गलत दिशा में वाहन चलाने, नाबालिग चालकों द्वारा वाहन चलाने एवं सुरक्षा गियर (सीटबेल्ट/हेलमेट) का उपयोग करने के लिए जागरूक किया, आयोजित कार्यक्रम मे जनमानस को सङक सुरक्षा नियमों से अवगत कराया गया। इस कार्यक्रम मे थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक देवेन्द्र सिंह परिहार, सउनि विश्वास वानखेडे, आर 793 राम मूर्ति, प्रआर 274 दिगम्बर जाधव एवं आर 712 रामदिन जाट स्कूल के बच्चे एवं स्कूल के प्राचार्य मौजूद रहे।