उपस्वास्थ्य केन्द्र पामाखेड़ी व राई खुट वाल को मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र

  • जावेद एलजी )15 जनवरी, 2025 – कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने व बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के उद्देश्य से स्वास्थ्य संस्थाओं का केन्द्रीय स्तर पर मूल्यांकन किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत ने बताया कि विगत दिनों विकासखण्ड खण्डवा के उपस्वास्थ्य केन्द्र राई खुटवाल व पुनासा के उपस्वास्थ्य केन्द्र पामाखेड़ी का केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक की टीम द्वारा वर्चुअल रुप से मूल्यांकन किया गया था। जिसके परिणामस्वरुप उपस्वास्थ्य केन्द्र पामाखेड़ी व राई खुटवाल को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं के आधार पर गुणवत्ता प्रमाण पत्र दिया गया है। डॉ. जुगतावत ने बताया कि पूर्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र किल्लौद, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिचगोहन, जावर, पुरनी एवं उपस्वास्थ्य केन्द्र अत्तर, रुस्मतपुर, थापना, जसवाड़ी, सावखेड़ा, अमलपुरा, नहाल्दा, अहमदपुर खैगांव, सिरपुर, बड़गांव गुर्जर, कुमठी व भोगांवा ने भी यह उपलब्धि हासिल की है।