महापौर और आयुक्त के नेतृत्व में समीक्षा बैठक आयोजित*

 

 

  • *महापौर और आयुक्त के नेतृत्व में समीक्षा बैठक आयोजित

खंडवा( जावेद एलजी )नगर निगम सभागार में आज दिनांक 13 जनवरी 2025 को महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव और आयुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत के नेतृत्व में महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से संबंधित शिकायतों पर व्यापक चर्चा की गई। आयुक्त ने विभागवार शिकायतों का गहनता से निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि लंबित शिकायतों का शीघ्र समाधान किया जाए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि सभी शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर हल कर जल्द से जल्द बंद किया जाए ताकि नागरिकों को राहत मिल सके।

*संजीवनी क्लीनिक के कार्यों की समीक्षा और प्रगति*

आयुक्त ने बैठक में संजीवनी क्लीनिक के निर्माण और प्रगति की जानकारी ली। जानकारी दी गई कि अब तक चार क्लीनिक का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। शेष दो क्लीनिकों को शीघ्रता से पूर्ण कर संबंधित विभाग को हस्तांतरित करने का निर्देश दिया गया। आयुक्त ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि पेंटिंग और अन्य कार्य पूरी तरह से गाइडलाइन्स के अनुसार ही हों।

*अमृत 2.0 योजना के कार्यों में तेजी का निर्देश*

बैठक में आयुक्त ने अमृत 2.0 योजना के तहत होने वाले कार्यों की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि 30 जनवरी 2025 को अमृत 2.0 योजना का टेंडर खुलेगा। इसके बाद संबंधित कार्यों को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग कार्य में तेजी लाएं और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें।

*कायाकल्प योजना के तहत सड़क निर्माण कार्यों पर जोर*

कायाकल्प योजना के अंतर्गत अधूरी सड़कों के निर्माण कार्यों की स्थिति पर चर्चा हुई। आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बचे हुए सभी कार्य शीघ्रता से पूरे किए जाएं। उन्होंने जोर दिया कि सड़कों का निर्माण कार्य निर्धारित मानकों और समयसीमा के तहत हो।

*स्वच्छतम वार्ड प्रतियोगिता के लिए दिशा-निर्देश जारी*

स्वच्छतम वार्ड प्रतियोगिता के अंतर्गत आयुक्त ने वार्डों में स्वच्छता मानकों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वार्डों में निम्नलिखित बिंदुओं का विशेष ध्यान रखा जाए:

• निर्धारित स्थानों पर गड्ढे (पॉथोल्स) नहीं होने चाहिए।

• नालियों में जालियां लगी होनी चाहिए।

• आवश्यक स्थानों पर पेवर ब्लॉक लगे होने चाहिए।

• दीवारों पर सुंदर पेंटिंग होनी चाहिए।

आयुक्त ने कहा कि स्वच्छता के इन मानकों के आधार पर वार्डों का मूल्यांकन किया जाएगा और स्वच्छतम वार्ड को पुरस्कृत किया जाएगा।

*टीन शेड्स और बेसमेंट के डेटा की रिपोर्टिंग का निर्देश*

बैठक में तीन शेड्स और बेसमेंट से संबंधित डेटा को तीन दिनों के भीतर संकलित कर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। आयुक्त ने संबंधित विभागों को स्पष्ट रूप से कहा कि डेटा को समय पर प्रस्तुत करें ताकि आवश्यक कार्यों में देरी न हो।

*14 से 24 जनवरी तक ‘आनंद महोत्सव’ का आयोजन*

बैठक में 14 से 24 जनवरी 2025 तक आनंद महोत्सव मनाने की घोषणा की गई। महोत्सव के तहत स्थानीय स्तर पर पारंपरिक खेलकूद जैसे कबड्डी, खो-खो, बोरा रेस आदि का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लोक संगीत, नृत्य, गायन, और भजन प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

इन कार्यक्रमों के विजेताओं को प्रमाण पत्र और पदक देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा, महोत्सव के तहत निम्नलिखित गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी:

• नेकी की दीवार: जरूरतमंदों को सामान उपलब्ध कराना।

• सामूहिक स्वच्छता कार्यक्रम: सामुदायिक सफाई अभियान।

• सफाई कर्मियों का सम्मान: उनके योगदान को मान्यता देना।

• वार्ड स्तर पर प्रतियोगिताएं: विभिन्न स्वच्छता और सजावट से जुड़ी प्रतिस्पर्धाएं।

• भवनों की रंगाई-पुताई: नगर के भवनों को आकर्षक बनाना।

• नदियों और तालाबों की सफाई और सौंदर्यीकरण।

• स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी।

*महापौर जनसुनवाई की शुरुआत*

महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव ने घोषणा की है कि अब से नगर निगम से संबंधित शिकायतों की सुनवाई निगम परिसर में ही की जाएगी। नागरिकों की सुविधा के लिए यह निर्णय लिया गया है।

जनसुनवाई *हर मंगलवार सुबह 11 बजे* नगर निगम सभागार में आयोजित की जाएगी। इस पहल के माध्यम से शहरवासियों की शिकायतों का शीघ्र निपटारा सुनिश्चित किया जाएगा।

*महापौर और आयुक्त का आह्वान*

महापौर और आयुक्त ने सभी अधिकारियों से अपील की कि वे नगर के विकास और स्वच्छता के कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि निगम के सभी कार्य शहरवासियों की सुविधा और नगर के विकास को ध्यान में रखकर पूरे किए जाएं।