जिले में पुलिस अधीक्षक द्वारा ली गई वर्ष 2025 की पहली अपराध समीक्षा बैठक
पुलिस अधीक्षक ने अपराध समीक्षा बैठक मे वर्ष 2025 की प्राथमिकताओ को कराया अवगत
खंडवा, जावेद एलजी
पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय द्वारा दिनांक 13.01.25 को पुलिस कंट्रोल रूम खंडवा मे वर्ष 2025 की पहली अपराध समीक्षा बैठक जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों की उपस्थिति मे आयोजित की गई। अपराध समीक्षा बैठक मे जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री महेंद्र तारणेकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राजेश रघुवंशी, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव बारंगे, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अनिल सिंह चौहान, एसडीओपी हरसूद श्री लोकेश ठाकुर सहित जिले के समस्त थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय द्वारा अपराध समीक्षा करने के पूर्व वर्ष 2024 मे लोक सभा चुनाव, विभिन्न त्योहार एवं ओंकारेश्वर मे उपस्थित होने वाले श्रद्धालुओं के लिए भीड़ प्रबंधन, यातायात व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था की ड्यूटी को अच्छी तरह से करने के लिए जिले के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी गई। इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा वर्ष 2025 के लिए सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारियों को अपनी प्राथमिकताओ से अवगत कराया गया। जिसमे मुख्य रूप से जिले मे सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने को प्राथमिकता दी गई है। सायबर फ्रॉड के लिए एसओपी तैयार कर जिले के अंदर सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षित करना जिससे सायबर ठगी की घटनाओ को रोका जा सके एवं सायबर ठगी की घटना होने पर आरोपियों के विरुद्ध तत्काल वैधानिक कार्यवाही की जा सके। जिले मे होने वाली दुर्घटनाओ को रोकने के लिए एवं यातायात नियमों के पालन हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए थाना एवं जिला स्तर पर विशेष अभियान चलाए जाने की बात कही गई। वर्तमान मे पुलिस मुख्यालय की ओर से जिले मे यातायात के संबंध मे विशेष अभियान “परवाह” चलाया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले मे नाबालिग बच्चों के घर से चले जाने के संबंध मे शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों मे अलग अलग विश्लेषण कर राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को शैक्षणिक सस्थानों मे जाकर जागरूक किए जाने की बात कही गई। जो नाबालिग बच्चे अभी तक दस्तयाब नहीं हुए है, उन्हे विशेष अभियान चलाकर राजपत्रित अधिकारी स्वयं की निगरानी मे तलाश का प्रयास करें।
संपत्ति संबंधी अपराधों मे अधिक से अधिक पतारसी कर माल मशरुका की बरामदगी हेतु निर्देश दिये। जिले मे अच्छा कार्य करने वाले थाना प्रभारियों को इनाम की घोषणा की गई। जिले मे थाना स्तर पर लंबित अपराध निकाल, संपत्ति संबंधी अपराधों मे बरामदगी एवं माइनर एक्ट तथा प्रतिबंधात्मक कार्यावाही सभी शीर्षों मे अच्छा कार्य करने के लिए थाना प्रभारी मूंदी निरीक्षक राजेंद्र नरवरिया को पुरस्कृत किए जाने एवं 26 जनवरी 2025 को सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई। थाना कार्य में लापरवाही एवं निराकरण मे रुचि न लेने वाले थाना प्रभारियों का स्पष्टीकरण लेने की बात कही गई।
पुलिस अधीक्षक खंडवा द्वारा जिले में प्रत्येक थाना एवं चौकी प्रभारियों को टॉप 10 गुंडे एवं बदमाशों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए। जिले में बार-बार अपराध करने वाले अपराधियों के विरुद्ध गुंडा एवं निगरानी फाइल खोलने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गए। साथ ही सोशल मीडिया पर गलत एवं भड़काऊ पोस्ट करने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त शिकायतों एवं सीएम हेल्पलाइन के तहत प्राप्त शिकायतों तथा लंबित पासपोर्ट का शीघ्र निराकरण करने हेतु सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को बताया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के लंबित अपराधों की समीक्षा करते हुए थानों मे लंबित अपराध, लंबित चालान, लंबित खात्मा, लंबित खारजी प्रकरणों एवं लंबित माल के शीघ्र निराकरण करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिये। थाना की सफाई के साथ थाना रिकार्ड दुरुस्त करने एवं रजिस्टरों का संधारण कर उसमे उचित प्रविष्टि किए जाने की बात कही गई है।
सभी थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को अपने अधीनस्थों के साथ बात कर उनकी परेशानी एवं समस्या को सुने तथा निराकरण करे। थाने मे बीट सिस्टम लागू करने एवं बीट प्रभारियों के नाम एवं मोबाईल नंबर प्रमुख स्थानों पर लिखवाए जाने की बात कही गई। सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संवेदनशील रहकर आम जनता के प्रति अच्छा व्यवहार रखने की बात कही गई।