युवा दिवस पर आयोजित हुआ जिला स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम
जनजातीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. शाह की उपस्थिति में हुआ सम्पन्न
जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं स्कूली विद्यार्थियों ने किया सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम
- खण्डवा (जावेद एलजी) )12 जनवरी, 2025 – स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस और “राष्ट्रीय युवा दिवस” के अवसर पर 12 जनवरी को जिले में सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित हुए। इसी क्रम में श्री रायचंद नगला उत्कृष्ट विद्यालय खंडवा में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम जनजातीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह की उपस्थिति में आयोजित हुआ। इस दौरान खंडवा विधायक श्रीमती कंचन तनवे, महापौर श्रीमती अमृता यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पिंकी वानखेडे, कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय, अपर कलेक्टर श्री के.आर. बडोले सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने स्कूली विद्यार्थियों ने साथ सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम किया। सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में प्रार्थना मुद्रा, हस्त उत्तनासन, पादहस्तासन, अश्व संचालनासन, पर्वतासन, अष्टांग नमस्कार, भुजंगासन जैसी 12 मुद्राएं की।
कार्यक्रम में जनजातीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. शाह ने संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरे देश व दुनिया में जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं नई युवा पीढ़ी स्वामी विवेकानंद जी के बताए मार्ग पर चलते हुए सूर्य नमस्कार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत को योग , स्वास्थ्य एवं जीवन दर्शन की दुनिया में आगे ले जाने का ऐतिहासिक कार्य हमारे महापुरूषों ने किया है, ऐसे महापुरूषों को शत-शत नमन। इस अवसर पर मंत्री डॉ शाह ने अपनी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की ओर से सभी को शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि आप स्वस्थ रहे, तंदुरुस्त रहे, परिवार और अपने समाज, शहर को उन्नति और विकास की ओर आगे ले जाएं।
कार्यक्रम का शुभारंभ अथितियों ने स्वामी विवेकानंद जी एवं मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व द्वीप प्रज्वलित कर किया।इस बाद वंदे मातरम राष्ट्रगीत के साथ सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का रिकार्डेट संदेश का प्रसारण भी सुनाया गया। अंत में राष्ट्रगान आयोजित कर कार्यक्रम का समापन किया गया।