थाना मोघट के स्थाई वारंटी को प्रधान आरक्षक रफीक खान ने पकड़ा
खंडवा() दिनांक 11/01/25 को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना मोघट का स्थाई वारंटी श्रीमान हर्षसिंग बहरावत जे एम एफ सी महोदय खंडवा के न्यायालय के प्रकरण 3709/07 धारा 379 आईपीसी में जारी स्थाई वारंटी साजिद पिता मोहमद खा निवासी सलूजा कालोनी खण्डवा हाल बापूनगर खानशवली खंडवा जो 15 साल से फरार चल रहा था जिस पर 3000/ रुपया का ईनाम घोषित था बापूनगर में दिलावर नाम से रहता है उसे ही साजिद कहते है सूचना पर विश्वास कर बताए गए नाम पता पर पहुंचाकर उससे पूछताछ करने पर अपना नाम दिलावर पिता मोहमद खा बताया बाद उसके वकील और फरियादी से तस्दीक करने पर बताया गया कि यही ही साजिद है बाद वारंटी ने भी अपना ज़ुल्म कबूल किया ओर बोला कि मुझे साजिद भी बोलते थे बाद गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जहां फरियादी ने भी वारंटी से राजीनामा कर लिया