नर्मदानगर पुलिस ने दो भैंस चोरों को पीकप वाहन सहित आष्टा से पकड़ा
खंडवा( जावेद एलजी )नर्मदानगर थाना में फरियादी धन्नालाल पिता बद्री उम्र 40 साल जाति गवली निवासी ग्राम पामाखेड़ी ने दिनांक 09/01/25 को रिपोर्ट लेख करायी थी कि दिनांक 8/1/2025 को दिन में उसने अपनी दो भैंसों व एक पढ़िया और अपने रिश्तेदार होसीलाल की एक भैंस को चरने के लिए पामाखेड़ी जंगल में छोड़ा था रात में उक्त मवेशी घर नहीं आई, काफी ढूंढने के बाद भी जब उक्त भैंसे नहीं मिली तब फरियादी की रिपोर्ट पर थाना नर्मदानगर में अपराध क्रमांक 12/25 धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ,घटना में चोरीशुदा तीन भैंसे व एक पडिया की पतारसी एवं आरोपीगण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) श्री राजेश रघुवंशी के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मुंदी श्री रविंद्र बोयट के नेतृत्व में थाना नर्मदानगर पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर आष्टा जिला सीहोर से उक्त चोरीशुदा भैंसों को मय पिकअप जिसका नंबर एमपी 12 GA 2219 में ले जाते हुए रंगेहाथो पकड़ा जिसकी कुल कीमत 280000 रूपये है एवं आरोपीगण 1. दीपक पिता मानसिंह कलम जाति कोरकू उम्र 25 साल निवासी नर्मदा नगर एवं 2.संजय पिता संतोष चौहान जाति कोरकू निवासी नर्मदा नगर को गिरफ्तार किया , पूछताछ में आरोपी गणों द्वारा उक्त भैंसों को पामाखेड़ी जंगल से चुराकर आष्टा बेचने हेतु पिकअप में भरकर ले जाना है ।
*सराहनीय भूमिका-* उक्त कार्रवाई में उप निरीक्षक अशोक नरगावे,सहायक उप निरीक्षक महेश श्रीवास्तव ,प्रधान आरक्षक जितेंद्र डोडे आरक्षक पुरुषोत्तम पटेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।