थाना मूंदी द्वारा भाई की पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी जेठ को 12 घंटे के अन्दर किया गया गिरफ्तार
थाना मूंदी द्वारा भाई की पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी जेठ को 12 घंटे के अन्दर किया गया गिरफ्ताº
खंडवा। पुलिस अधीक्षक खण्डवा श्री मनोज कुमार राय द्वारा गंभीर अपराधो में आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया है, इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राजेश रघुवंशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर)श्री महेन्द्र तारनेकर एवं एसडीओपी मूंदी श्री रविन्द्र कुमार बोयट के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मूंदी निरी. राजेन्द्र नरवरिया के नेतृत्व में थाना मूंदी के अपराध क्रमांक 14/25 धारा 103(1),296,115(2) BNS मे आरोपी महेश अटुदे को गिरफ़्तार किया गया।
घटना का विवरण :- दिनांक 09.01.25 को फरियादी राहुल पिता शोभाराम अटुदे उम्र 26 साल निवासी चिराखान ने रिपोर्ट किया कि उसके बडे भाई महेश की पत्नी 8 माह से अपने मायके सूरत में है जिसके लिए माता पिता को गाली गलौज करते हुए उन्हें जिम्मेदार बताया उसके तथा उसकी पत्नी मीराबाई द्वारा गाली देने से मना करने पर दोनों को गाली देते हुए दराती से मारने लगा,जिससे उसके हाँथ में चोट लगी तथा पत्नी को जान से मारने की नियत से दराती से सीने में मारकर हत्या कर दी। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना मूंदी में आरोपी महेश अटूदे के विरुद्ध अपराध क्रमांक 14/25 धारा 103(1),296,115(2) B.N.S. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।आरोपी महेश घटना के बाद फरार हो गया था
पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी मूंदी निरी. राजेन्द्र नरवरिया को त्वरित रूप से आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये थे।निर्देशानुसार थाना प्रभारी मूंदी निरी. राजेन्द्र नरवरिया व उनकी टीम द्वारा 12 घंटे के अन्दर त्वरित कार्यवाही कर आरोपी जेठ महेश पिता शोभाराम अटुदे उम्र 35 साल निवासी चिराखान थाना मूंदी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को दिनांक 09/01/25 को पुनासा न्यायालय में पेश किया गया। जहाँ से उसे जिला जेल खंडवा भेज दिया गया।
सराहनीय भूमिका :- थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र नरवरिया, सउनि मनोज सोनी, सउनि सूरज पाटिल , सउनि दिलीप यादव, प्रआर. 296 मनीष यादव ,प्रआर. 439 राजकिरण ,प्रआर. 246 कमल डाबर ,प्रआर. 04 पूरणसिंह, आर. 272 आलेशसिंह बैस, आर 543 फजल मंसुरी, आर. 562 नीरज जयंत, आर. 57 अमित चौहान की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।