सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर जागरूकता अभियान

 

*आनंद नगर क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान संपन्न*

 

खंडवा (जावेद एलजी) प्रभारी आयुक्त श्री एस. आर. सिटोले के निर्देशानुसार नगर निगम खंडवा की टीम एवं आईईसी (IEC) टीम द्वारा आज सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के प्रति दुकानदारों और ठेलेवालों को जागरूक किया गया। रामेश्वर पुलिया से आनंद नगर आइसक्रीम पार्लर तक चले इस अभियान में टीम ने दुकानदारों और स्थानीय नागरिकों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की समझाइश दी।

आईईसी टीम ने दुकानदारों को बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर्यावरण के लिए हानिकारक है और इसके उपयोग पर प्रतिबंध लागू किया गया है। टीम ने सड़क पर कचरा फैलाने की प्रवृत्ति को रोकने के लिए भी दुकानदारों और ठेलेवालों से अपील की।

इसके अतिरिक्त आनंद नगर क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें टीम ने स्थानीय नागरिकों से भी स्वच्छता बनाए रखने और सड़क पर कचरा न फेंकने की अपील की।

*कार्यक्रम का समय:*

समय: 03:00 बजे से 05:00 बजे तक

स्थान: रामेश्वर पुलिया से आनंद नगर आइसक्रीम पार्लर तक

आईईसी टीम से उपस्थित सदस्य:

1. दीपमाला कटारे

2. संदीप खराले

3. रवि शर्मा

4. उमा हिरवे

5. दीपीका श्रीवास

नगर निगम ने शहरवासियों से अपील की है कि वे स्वच्छता अभियान में योगदान दें और पर्यावरण संरक्षण के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग पूरी तरह से बंद करें। इस प्रकार के जागरूकता अभियानों से खंडवा को स्वच्छ और सुंदर बनाने का प्रया†स निरंतर जारी रहेगा।