*नगर निगम द्वारा शहरी सीमा विस्तार पर समीक्षा बैठक आयोजित*
- *नगर निगम द्वारा शहरी सीमा विस्तार पर समीक्षा बैठक आयोजित**शहरी सीमा के विस्तार की योजना तैयार करने के दिए निर्देश*
नगर निगम के उपायुक्त श्री एस. आर. सितोले के नेतृत्व में आज शहरी सीमा के विस्तार को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यपालन यंत्री श्री राधेश्याम उपाध्याय, प्रभारी बाजार अधिकारी श्री प्रकाश राजपूत, प्रभारी राजस्व अधिकारी श्री हरिशंकर दुबे, उपयंत्री श्री आदर्श शर्मा, श्री सर्वेश मिश्रा, श्री भरत सुरजाये, श्री राकेश कलाम, श्री मनीष झीले सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
बैठक में उपायुक्त श्री सितोले ने कहा कि शहर की बढ़ती जनसंख्या और लगातार हो रहे विकास कार्यों को ध्यान में रखते हुए शहरी सीमा का विस्तार करना अत्यंत आवश्यक हो गया है। वर्तमान में नगर की सीमाओं के भीतर कई नई कॉलोनियां बस रही हैं, जिन्हें शहरी सीमा में शामिल करना आवश्यक है। साथ ही, प्राकृतिक सीमाओं का भी ध्यान रखा जाना चाहिए ताकि भविष्य में शहर के विकास कार्य व्यवस्थित ढंग से हो सकें।
*सीमा विस्तार पर सुझाव मांगे*
बैठक में उपायुक्त ने सभी उपस्थित अधिकारियों से शहरी सीमा विस्तार के संबंध में सुझाव मांगे और निर्देश दिए कि गठित विशेष दल द्वारा सीमा विस्तार हेतु क्षेत्रों का भ्रमण किया जाए। इस दल द्वारा शहरी सीमा विस्तार के लिए एक विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर जल्द ही प्रस्तुत किया जाएगा। इसमें नई बस रही कॉलोनियों को शामिल करने और प्राकृतिक सीमाओं का ध्यान रखने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
*शहरी विकास के लिए सीमा विस्तार जरूरी*
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि शहरी सीमा के विस्तार से न केवल शहर की बुनियादी सुविधाएं अधिक लोगों तक पहुंचाई जा सकेंगी, बल्कि योजनाबद्ध तरीके से विकास कार्यों को गति मिलेगी। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के निर्देश दिए।
इस बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारियां सुनिश्चित करने और समयसीमा में कार्य पूर्ण करने का संकल्प लिया।