काका का मर्डर कर 16 वर्ष से फरार स्थाई वारंटी को नासिक से किया गिरफ्तार
खंडवा( जावेद एलजी ) काका का मर्डर कर 16 वर्ष से फरार स्थाई वारंटी को नासिक से किया गिरफ्तारपुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज राय के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेंद्र तारनेकर शहर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री राजेश रघुवंशी एवं उप पुलिस अधीक्षक महोदय हरसूद के मार्गदर्शन में स्थाई वारंटी की धरपड़कर हेतु एक टीम गठित की गई जिसमें थाना प्रभारी हरसूद के नेतृत्व में Asi वीरेंद्र बिसेन Asi महेंद्र यादव प्रधान आरक्षक रफीक खान प्र आर विनायक राव आर रघुवीर सिंह प्र आर जितेंद्र राठौर प्र आर सुनील द्वारा जो 16 वर्षों से धारा 302 में अपने काका का मर्डर कर घटना दिनांक से ही पूरा परिवार फरार हो गया था जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा ₹10000 ,10000 का इनाम घोषित किया गया था आज दिनांक को टीम द्वारा नासिक से पड़कर लाया गया फरार स्थाई वारंटी दयाराम पिता रामू नायक उम्र 20 साल आज दिनांक उम्र 36 वर्ष नि अम्बाखाल हाल नासिक महाराष्ट्र से पकड़कर लाए एवं मेवा बाई पति रामू नायक नि अम्बाखाल हाल नासिक महाराष्ट्र की मृत्यु होने से मृत्यु प्रमाण पत्र लाकर न्यायालय पेश किया गया