जनमंच सदस्यों ने विधायक को सर्विस रोड ओर अन्य मांगों के मांग पत्र सौंपे,

गृह मंत्री से सर्विस रोड के लिए आवश्यक जमीन की मांग

रखूंगी,, विधायक कंचन तनवे

 

खंडवा (जावेद एलजी।)। तीन पुलिया निर्माण के अंतर्गत सिविल लाइन से बाजार, गणेश तलाई इंदिरा चौक पहुंचने वाला रास्ता विगत दिवस सेतु निगम ने बंद कर दिया है, यहां पर सेतू निगम द्वारा रिटेनिंग वाल निर्माण का कार्य किया जा रहा है, गुरुवार को जनमंच सदस्यों चंद्र कुमार सांड ,सुनील जैन, अनुराग बंसल, कमल नागपाल गणेश कनाडे आदि ने विधायक कंचन तनवे के निवास पर पहुंचकर तीन पुलिया ओवर ब्रिज के बाजू से सर्विस रोड निर्माण सहित शहर विकास के विभिन्न मुद्दों का मांग पत्र सौंपा, जन मंच साथी सुनील जैन ने बताया कि सर्विस रोड के साथ खंडवा विकास के विभिन्न मुद्दों को लेकर विस्तार से चर्चा की विधायक कंचन तनवे ने जनमंच सदस्यों को बताया की में अभी भोपाल ही जा रही हूं वहां पहुंचकर तीन पुलिया ओवरब्रिज के बाजू से सर्विस रोड के लिए गृहमंत्री से चर्चा करूंगी और सर्विस रोड हेतु आवश्यक तीन मीटर चौड़ी जमीन की मांग रखूंगी,ताकि गणेश तलाई, रवीन्द्र नगर और बाजार जाने हेतु सर्विस रोड बन सके, जनमंच सदस्यों ने एक अन्य मांग पत्र में केंद्र सरकार द्वारा खंडवा में बड़ा उद्योग स्थापित किए जाने , पूर्व की तरह खंडवा में डीजल एवं पेट्रोलियम डिपो को पुन स्थापित किए जाने,नया एयरपोर्ट स्वीकृत कर वायु सेवा का संचालन किया जाए ,केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स का भरती एवं ट्रेनिंग सेंटर खोला जाए ,विशेष सशस्त्र बल की बटालियन स्थापित की जाए, दादाजी मंदिर के समीप मेला ग्राउंड बनाया जाए ,खंडवा शहर में सिटी बस सेवा शुरू की जाए, शहर में साप्ताहिक हाट हेतु नवीन स्थान का चयन कर वहां हाट बाजार लगाया जाए आदि की मांग करते हुए विधायक से विस्तार से चर्चा की । इस दौरान चंद्र कुमार सांड, सुनील जैन,अनुराग बंसल, कमल नागपाल गणेश कानडे आदि उपस्थित रहे।