अकोला विधायक साजिद पठान का जिला एवं शहर कांग्रेस गांधी भवन में करेगी अभिनंदन

अकोला विधायक साजिद पठान का जिला एवं शहर कांग्रेस गांधी भवन में करेगी अभिनंद

खंडवा(/जावेद एलजी )

महाराष्ट्र राज्य के अकोला पश्चिम से कांग्रेस के निर्वाचित विधायक साजिद खान पठान अपने एक दिवसीय प्रवास पर दिनांक 3 जनवरी 2025 शूकरवार को खंडवा पधारेंगे। उनके प्रवास के दौरान जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा गांधी भवन में दोपहर 2.30 बजे उनका अभिनंदन किया जाएगा।

जिला कांग्रेस प्रवक्ता प्रेमांशु जैन ने बताया कि अकोला पश्चिम में पिछले 35 साल से भाजपा का गढ़ था, और भाजपा का विधायक काबिज था। इस सीट पर पार्टी ने साजिद खान पठान को प्रत्याशी बनाकर भरोसा जताया, इस भरोसे पर खरा उतरकर साजिद खान पठान ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करी और कांग्रेस का परचम लहराया।

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय ओझा, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डॉ मुनीश मिश्रा एवं सद्भावना प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉ चैनसिंह वर्मा ने श्री पठान के अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध समस्त कांग्रेस संगठन के पदाधिकारी,कार्यकर्ताओं एवं सदस्यों से किया है।